PM Modi in Haldwani: राजीव गांधी आए तो किया एचएमटी का उद्घाटन अब पीएम मोदी हल्द्वानी पहुंच कर देंगे बड़ी सौगात
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी पक्ष से चुनावी तैयारी के लिए बिगुल फूंकने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में बस कुछ देर में पहुंचने वाले हैं और जन संबोधन करेंगे। बता दें कि इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। शहर को आसमान से धरातल तक जितना सजाया गया है उतना ही सुरक्षा भी प्रदान की गई है। जनसभा स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है वहीं मंच सुरक्षा के लिए एपीजी के 50 कमांडो ने मोर्चा संभाला है। बताते चलें कि पीएम मोदी (PM Modi) एचडी देवेगौड़ा के बाद अब 25 साल बाद हल्द्वानी(In Haldwani) शहर आ रहे हैं। इस बीच कुमाऊं मंडल को पीएम मोदी कई बड़ी सौगात देने वाले हैं जिसके अंतर्गत ऐम्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर आईएसबीटी बागेश्वर रेलवे लाइन समेत तमाम बड़ी योजनाओं को शुरू कराए जाने की उम्मीद है।
अगर बात करें पूर्व प्रधानमंत्रियों की हल्द्वानी में जन संबोधन की तो सबसे पहले कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1974 में हल्द्वानी आई थी और हल्द्वानी के नुमाइश खेत में जन संबोधन किया था। इंदिरा गांधी के बाद वर्ष 1987 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी हल्द्वानी आए थे उन्होंने रानी बाग में एचएमटी फैक्ट्री का उद्घाटन किया था उसके बाद 1994 में तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव हल्द्वानी पहुंचे थे उन्होंने हल्द्वानी के आर्मी हेलीपैड के नजदीक से संबोधन किया था और उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल का उद्घाटन किया। अब गुरुवार को 25 साल बाद पीएम मोदी हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में अपनी 17000 करोड़ से अधिक की योजनाओं को लेकर पहुंच रहे हैं।