Rishikesh karnprayag Rail Line महज 26 दिनों में पूरा हुआ 1012 मीटर लम्बी सुरंग का निर्माण कार्य, मुख्यमंत्री धामी ने कार्यदाई संस्था की लगन और मेहनत को किया सलाम, कीर्तिमान रचने के लिए दी बधाई…
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रेलवे लाइन का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। तेजी से चल रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण कार्य की गति को देखकर तो यही लगता है। जी हां.. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य की तेज गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 26 दिनों के भीतर शिवपुरी से व्यासी के मध्य लगभग 1012 मीटर लम्बी सुरंग पूर्णतः निर्मित हो चुकी है। पहाड़ की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इतने कम समय में सुरंग का निर्माण न केवल कार्यदाई संस्था की गतिशीलता को दिखता है बल्कि रेलवे के जल्द से जल्द पहाड़ तक रेल लाइन पहुंचाने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यही कारण है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इतने कम समय में लगभग एक हजार मीटर लम्बी सुरंग निर्मित करने के लिए आरवीएनएल और एलएंडटी की टीम को बधाई दी है।(Rishikes Karnprayag Rail Line)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के अंतर्गत होंगे 12 स्टेशन, 17 सुरंग और 35 पुल
बता दें कि मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किए शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा है कि “आरवीएनएल पैकेज -2 के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य L&T की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर NATM टनलिंग को पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस शानदार उपलब्धि हेतु टीम के सभी सदस्यों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” गौरतलब है कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में आरवीएनएल फेज टू के तहत सुरंग निर्माण का कार्य एलएंडटी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है। इसी के अंतर्गत महज 26 दिनों के भीतर शिवपुरी से व्यासी तक 1012 मीटर की सुरंग का निर्माण कार्यदाई संस्था द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें– ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के प्रत्येक स्टेशन में दिखेगी पहाड़ की संस्कृति की झलक