Rishikesh Karnprayag Rail Tunnel : देवप्रयाग से जनासू के बीच भारत की सबसे लंबी 14. 58 km दोहरी रेलवे सुरंग का निर्माण पूरा, देश की सबसे लंबी सुरंग बनी देवप्रयाग से जनासू..
Rishikesh Karnprayag Rail Tunnel between Devprayag and janasu : उत्तराखंड के ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे सुरंग 125 किलोमीटर लंबी है जिसमें आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में सुरंगे आर पार हो रही है वहीं इस सुरंग के पूरा बन जाने से उत्तराखंड में यात्रा पर आने वाले यात्रियों का समय 7- 8 घंटे से घटकर महज 2 घंटे रह जाएगा जिससे यात्रियों का सफर बेहद आसान व सुगम बनेगा। बताते चले इस बीच देवप्रयाग से जनासू के बीच दोहरी रेल सुरंग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जो पूरे प्रदेश के लिए विशेष उपलब्धि मानी जा रही है।
यह भी पढ़े : Rishikesh Karnprayag railway: उत्तराखंड में भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत टिहरी जिले के देवप्रयाग से जनासू के बीच 14.58 कि लंबी दोहरी सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया गया है जिसके चलते यह देश की सबसे लंबी सुरंग बन गई है। बताते चले इस सुरंग को टनल बोरिंग मशीन शिव और शक्ति की मदद से पूरा किया गया है। टीबीएम शिव ने 820 दिनों में देवप्रयाग से जनासू के बीच सुरंग का काम पूरा किया है जबकि 851 दिनों में टीवीएम शक्ति ने 16 अप्रैल 2025 को पहली सुरंग बनाकर यह विशेष उपलब्धि हासिल की थी ।
पांच जिलों से जुड़ेगा नेटवर्क
जानकारी के मुताबिक हाइड्रोलिक कटिंग तकनीक से लैस इन दो टीबीएम मशीनों ने 6.5 मीटर व्यास की सुरंग खोदने में सफलता हासिल की। बताते चले यह सुरंग 125 किलोमीटर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का हिस्सा है जिससे उत्तराखंड के देहरादून टिहरी पौड़ी रुद्रप्रयाग और चमोली इन पांच जिलों के रेल नेटवर्क को जोड़ा जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।