Rishikesh news today : ऋषिकेश में कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस…
Rishikesh news today : उत्तराखंड के योगनगरी ऋषिकेश से एक सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर दो स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने एक 40 वर्षीय होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पुलिस द्वारा पूरे घटना की जांच पड़ताल जारी है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं सीसीटीवी में कैद स्कूटी सवार आरोपी हमलावरों की सिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :Gangolihat Pithoragarh news: पिथौरागढ़ बहन को घर छोड़ने जा रहे भाई की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नोएडा के निवासी 40 वर्षीय नितिन देव का राजधानी देहरादून के योगनगरी ऋषिकेश के तपोवन में स्थित डेक्कन वैली में फ्लैट है जो मुनिकी रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन वीरभद्र रोड पर अपना कैफे संचालित करते थे। दरअसल बीते बुधवार की देर रात जब नितिन अपने कैफे से फ्लैट की ओर आ रहे थे तो उन पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसके चलते गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके पर फरार हो गए । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने नितिन के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है वहीं लोगों से इस प्रकरण के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो उसमे दो स्कूटी सवार हमलावर दिखाई दिए जिनकी जांच पड़ताल में पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक नितिन फ्लैट में अकेला रहता था जिसके अन्य तीन फ्लैट और भी है जो उन्होंने किराए पर दिए हुए हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने नितिन की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद के चलते की है हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि नितिन को चार गोलियां लगी थी जिसके कारण उसकी मौत हो गई । इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।