Connect with us
Sainik School answer key and OMR sheet released Shiromani Institute announced Super 30 batch
Image : Devbhoomi darshan ( Sainik School Answer Key)

देवभूमि दर्शन

सैनिक स्कूल की उत्तर कुंजी और OMR शीट हुई जारी शिरोमणि संस्थान ने की सुपर 30 बैच की घोषणा

प्रेस विज्ञप्ति दिनाँक: 06 मई 2025

शिरोमणि इंस्टीट्यूट की ओर से सूचित किया जाता है कि सैनिक स्कूल द्वारा कक्षा 6वीं के प्रवेश परीक्षा की Answer Key और OMR शीट आधिकारिक रूप से जारी कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपने अंक की जांच कर सकते हैं। इस बार चयन के लिए जनरल कैटेगरी के छात्रों को कम से कम 260 अंक और SC/ST कैटेगरी के छात्रों को कम से कम 240 अंक अर्जित करने होंगे । इससे कम अंक वाले छात्रों का चयन नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में शिरोमणि इंस्टीट्यूट ने आगामी सैनिक स्कूल परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए अपने प्रतिष्ठित “SUPER 30 बैच” की घोषणा की है। यह विशेष बैच दिनांक 10 मई 2025 से प्रारंभ होगा, जिसमें केवल 30 चयनित छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस बैच में चयनित छात्रों को सैनिक स्कूल की संपूर्ण तैयारी अनुभवी शिक्षकों द्वारा करवाई जाएगी।

नेहा राठौर, प्रबंधक शिरोमणि इंस्टीट्यूट ने बताया, “हमारा उ‌द्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों के होनहार छात्रों को सैनिक स्कूल जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश के लिए सशक्त बनाना है। SUPER 30 बैच के माध्यम से हम सिर्फ सीमित और योग्य छात्रों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।” अधिक जानकारी या पंजीकरण के लिए इच्छुक अभिभावक एवं छात्र शिरोमणि इंस्टीट्यूट से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्कः
नेहा राठौर, प्रबंधक – शिरोमणि इंस्टीट्यूट
मोबाइल- 8448556984

More in देवभूमि दर्शन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!