44 जवानों की शहादत से व्यथित हुआ पूरा देश, आक्रोशित देशवासियों ने कहा we want 2nd SURGICAL STRIKE
विस्फोटक भरी कार के काफिले के बस से टकराने से हूए धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया और आसमान में काले धुएं के गुब्बार के साथ सड़क पर लोगों को रोने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस धमाके की आवाज घटनास्थल से 10-12 किमी दूरी तक सुनाई दी। धमाके के बाद काफिले में शामिल अन्य वाहन तुरंत रुक गए और उनमें सवार जवान जब बाहर निकल रहे थे तो वहीं एक जगह पोजीशन लिए बैठे आतंकियों ने उन पर गोलियां भी दागी। जवानों ने तुंरत अपनी पोजीशन लेकर जवाबी फायर किया। बताया जा रहा है कि जवाबी फायर पर आतंकी वहां से भाग निकले। आतंकी हमले का निशाना बनी बस सीआरपीएफ की 54वीं वाहिनी की है। आतंकियों द्वारा धमाके में इस्तेमाल कार में सवार आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद के भी मारे जाने का दावा किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 12 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे, जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ा। 11 अन्य जवानों की अस्पताल में शहादत पाई। पीएम ने कहा जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी तो राजनाथ बोले होगी हरसंभव कार्यवाही , गोतम गम्भीर, अनुपम खेर बोले अब निन्दा नहीं, बल्कि एक भी आतंकी जिन्दा नहीं चाहिए।
जवानो पर हुए आतंकी हमले की पीएम सहित तमाम राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं, फिल्मी सितारों सहित देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने निंदा की है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि बहादुर जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवानों की शहादत पर हम चुपचाप नहीं बैठेंगे। उन्होंने देशवासियों को आतंकियों पर हरसंभव कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं पूर्व क्रिकेटर गोतम गम्भीर, वालीवुड अभिनेता अनुपम खेर सहित तमाम दिग्गजों ने इस हमले की निंदा की है। गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में कहा कि अब बातचीत मेज पर नहीं युद्ध के मैदान पर होनी चाहिए।