Shri Dev Suman Uttrakhand University : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर, प्रथम वर्ष के बाद 2 साल से अधिक का गैप होने पर भी प्राप्त कर सकते हैं स्नातक की डिग्री..
Shri Dev Suman Uttrakhand University : उत्तराखंड के श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले समस्त छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि यदि किसी विद्यार्थी का प्रथम वर्ष उत्तीर्ण हो जाता है और किसी कारण वश विद्यार्थी अधिक समय तक पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं तो उन्हें पांचवें और छठवें वर्ष में स्नातक द्वितीय और तृतीय वर्ष की पढ़ाई पूरी करने का मौका दिया जाएगा जिसके लिए छात्र को स्नातक की तीन वर्षीय डिग्री कोर्स को 6 वर्षों में पूरा करना होगा।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, जुलाई में होंगे नए प्रवेश
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुल सचिव दिनेश चन्द्रा ने बताया की विश्वविद्यालय की ओर से गठित समिति और सन्तुती के बाद कुलपति के अनुमोदन के बाद विश्वविद्यालय की प्रवेश निर्देशिका में प्रवेश संख्या 35 में दी गई व्यवस्था को संशोधित किया गया है जिसके तहत स्नातक के छात्रों को पढ़ाई के दौरान 2 वर्ष से अधिक के गैप की बाध्यता को छात्र हित को ध्यान में रखते हुए समाप्त कर दिया गया है लेकिन इसका प्रतिबंध यह रहेगा कि स्नातक की उपाधि छात्रों को 6 वर्ष के भीतर पूरी करनी होगी। बताते चले पहले स्नातक के लिए रेगुलर डिग्री कोर्स में 2 वर्ष से अधिक का गैप समाप्त कर लिया गया था जिसके चलते किसी भी छात्र ने यदि प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने के बाद लगातार 2 वर्ष अनुपस्थिति दर्ज करवाई तो उसे चौथे वर्ष अपनी पढ़ाई जारी रखकर द्वितीय वर्ष पूरा करना था लेकिन अब छात्रों को नियमित प्रथम और द्वितीय वर्ष के बाद अगले 3 वर्ष तक पढ़ाई करना समर्थ नहीं होता था लेकिन अब उसे 6 वें वर्ष में अंतिम वर्ष की डिग्री मिलना आसान हो जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।