इथियोपिया में रविवार को हुए विमान हादसे में भारत के पर्यावरण मंत्रालय से जुड़ीं यूएनडीपी की सलाहकार शिखा गर्ग की भी मौत हो गई थी जो अभी हाल ही में परिणय-सूत्र में बंधी थी। उन्होंने सौम्य भट्टाचार्य के साथ तीन महीने पहले ही दिसंबर माह में शादी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 10 बजे इथियोपियन विमान में सवार होने से चंद मिनट पहले शिखा ने अपने पति को एक मैसेज भेजा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मै फ्लाइट में बैठने वाली हूं और विमान के लैंड करते ही तुम्हें फोन करूंगी।’ 10 मिनट बाद जैसे ही सौम्य ने वो मैसेज देखा तो उन्होंने भी उसका उत्तर देना चाहा, तभी उनका फोन बज उठा। फोन करने वाले शख्स ने सौम्य को बताया कि ‘आपकी वाइफ का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।’ इसको सुनने के बाद सौम्य की आंखों के सामने घना अंधेरा छा गया और वह चिल्ला उठे। दरअसल उन्हें उस शख्स की बातों पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ, उनके दुबारा पूछने पर जब उस शख्स ने दुबारा वहीं बात दोहराई तो वो निशब्द रह गए। तीन महीने में ही पत्नी को खोने पर सौम्य का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि पता नहीं उनकी हसती हुई जिन्दगी को किसकी नजर लग गई।
गौरतलब है कि इथियोपियन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान रविवार को क्रैश हो गया था। इसमें सवार सभी 149 यात्रीयों और 8 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई थी। इनमें विभिन्न देशों के सैलानी, कारोबारीयों के साथ-साथ भारतीय पर्यावरण मंत्रालय से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की सलाहकार शिखा गर्ग सहित चार भारतीय भी शामिल थें। बता दें कि शिखा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की बैठक में हिस्सा लेने नैरोबी जा रही थी। दिल्ली में रहने वाली शिखा की शादी 14 दिसंबर 2018 को कोलकाता में रहने वाले सौम्य से हुई थी। सौम्य भी उनके विभाग में ही काम करते हैं। जिस कारण वह सौम्य को शादी के तीन साल पहले से जानती थी। बताते चलें कि शिखा और सौम्य ने शिखा की नैरोबी में होने वाली मीटिंग के बाद वहां से अफ्रीका की छोटी सी वेकेशन ट्रिप में जाने की योजना बनाई की थी, लेकिन आखिरी मिनट पर सौम्य का जाना कैंसल हो गया। तब उन्होंने शिखा के लौटने के बाद छुट्टियों पर जाने का प्लान बनाया था और इसके लिए उन्होंने टिकट भी बुक करा लिए थे।