भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी(Women Cricketer) स्नेह राणा(Sneh Rana) ने रचा इतिहास, इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत को निकाला हार के मुँह से बाहर
उत्तराखंड मूल की भारतीय महिला क्रिकेट(Women Cricketer) खिलाड़ी स्नेह राणा अपने पहले ही टेस्ट मैच में एक पारी में चार विकेट लेने वाली और 50 से अधिक रन बनाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। साथ ही, यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं। बता दें कि 16 जून को शुरू हुए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाए थे। स्नेह राणा(Sneh Rana) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहीं ऑलराउंडर स्नेह राणा और विकेटकीपर तानिया भाटिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए 124 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को हार से बचा लिया। जहाँ स्नेह राणा ने 154 गेंदों में नाबाद 80 और तानिया भाटिया ने 88 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने टीम को जीताने के लिए लिए हर संभव कोशिश की और नौवां विकेट नहीं गिरने दिया। अंत में मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।
स्नेह राणा का जन्म 18 फरवरी, 1994 मौजूदा उत्तर प्रदेश( अब उत्तराखंड) के देहरादून में हुआ था। साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ स्नेह को वनडे और टी20 डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन साल 2016 में घुटने की चोट के कारण वो टीम से बाहर हो गईं। पांच साल पहले मैच के दौरान ही स्नेह के घुटने में चोट लगी थी। उन्हें इसका ऑपरेशन कराना पड़ा था। चोट से उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। टीम में वापसी के लिए स्नेह पुरजोर मेहनत करती रहीं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के बाद स्नेह ने कहा था, ‘कुछ महीने पहले मेरे पिता का निधन हो गया था। टीम की घोषणा होने से कुछ दिन पहले मैने उन्हें खो दिया। यह काफी कठिन था और भावुक भी क्योंकि वह मुझे भारत के लिये खेलते देखना चाहते थे लेकिन वह नहीं देख सके।