भारत के दिल्ली, मुम्बई जैसे बड़े शहरों सहित दुनियाभर के तमाम शहर जहां भारी गर्मी की चपेट में हैं वहीं उत्तराखंड की हसीन वादियां अप्रैल माह के मध्य में भी बर्फ से लदी हुई है। जी हां देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। जहां राजधानी देहरादून सहित राज्य के सभी निचले पर्वतीय क्षेत्रों में आज हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है वहीं राज्य के ऊंचे पर्वतीय इलाकों ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में अप्रैल का आधा माह बीत जाने के बाद भी ठंड ने अपना प्रकोप जारी रखा है। राज्य के मुनस्यारी एवं सभी ऊंचे पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ केदारनाथ सहित चारों धामों में आज एक बार फिर बर्फ से पहाड़ियाँ लदालद हो गई है। जिससे देवभूमि के पहाड़ी इलाकों की सुंदरता में एक बार फिर चार चांद लगा दिए हैं। ऊचे पहाड़ियों में हिमपात से जहाँ हल्की ठिठुरन होने लगी है वही लोग भी फिर से गर्म कपड़े निकलने को मजबूर हो गए है।

मुनस्यारी के उच्च पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ
बता दें मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में दो दिनों का अलर्ट जारी किया था। और एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई। जी हां राज्य में मंगलवार से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी कल से ही सभी पर्वतीय जिलों में घने बादलों ने अपना डेरा डाल रखा था। जो आज भी जारी रहा। आज जहां राजधानी देहरादून सहित पिथौरागढ़, चम्पावत के साथ-साथ सभी जिलों के निचले इलाकों में आंधी-तूफान के साथ जहां हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं मुनस्यारी सहित सभी ऊंचाई वाले इलाकों में मंगलवार देर रात से ही रूक-रूककर बर्फबारी होती रही। केदारनाथ, बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, फूलों की घाटी, घांघरिया, गोरसों बुग्याल, नंदा घुंघटी, नीती-माणा घाटी और यमुनोत्री की वादियों में भी आज दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। मौसम खराब होने से बद्रीनाथ धाम में चारधाम यात्रा की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। बता दें कि बद्रीनाथ मंदिर के परिक्रमा स्थल में करीब पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है। जिसे आजकल हटाने का काम चल रहा है।

बद्रीनाथ धाम की नजदीकी इलाके में हुई बर्फबारी जिसको जेसीबी से हटाया जा रहा है। ( फोटो वाया – ANI)