Connect with us
Soldier Madan Singh Gurjar from Rajasthan posted in Jammu Kashmir martyred
Image : social media ( Madan Singh Gurjar Rajasthan)

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

राजस्थान

Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में तैनात जवान मदन सिंह गुर्जर शहीद, दौड़ी शोक की लहर

Madan Singh Gurjar Rajasthan : जम्मू कश्मीर में तैनात झुंझुनू का जवान शहीद, पाकिस्तान भारत के तनाव बढ़ने के बीच छुट्टी पूरी होने से पहले लौटे थे ड्यूटी पर, 20 ग्रेनेडियर में तैनात थे नायक मदन सिंह गुर्जर…

Madan Singh Gurjar Rajasthan    : जम्मू कश्मीर के गुरेज से समस्त देशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध के बढ़ते तनाव को देखते हुए ड्यूटी पर वापस लौटे सेना के जवान की हार्ट अटैक से जिंदगी चली गई जिसके चलते उनके परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक शहादत को प्राप्त हुए जवान मदन सिंह गुर्जर राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले थे जो 20 ग्रेनेडियर में तैनात थे। मदन सिंह की शहादत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़े :पश्चिम बंगाल में उत्तराखंड का लाल शहीद, पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, उमड़ा जनसैलाब

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के झुंझुनू के खेतडी के बेसरडा गांव के निवासी नायक मदन सिंह गुर्जर 20 ग्रेनेडियर मे तैनात थे जिनकी तैनाती इन दिनों जम्मू कश्मीर में थी । दरअसल पिछले दिनों नायक मदन सिंह छुट्टी लेकर गांव पहुंचे थे हालांकि भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध का बढ़ता तनाव देख सभी सैनिकों की छुट्टी रद्द कर उन्हें वापस ड्यूटी पर बुलाया गया था । जिसके चलते नायक मदन सिंह अर्जेंट कॉल पर अपनी छुट्टी कैंसिल कर वापस ड्यूटी पर लौटे थे जिसके तहत उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के गुरेज इलाके में थी। जहाँ पर बीते 17 मई को हार्ट अटैक से मदन सिंह की जिंदगी चली गई । जिसकी सूचना मदन सिंह के बड़े भाई 5 ग्रेनेडियर मे सूबेदार हंसराज को दी गई। मदन सिंह की शहादत की खबर सुनते उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय नायक मदन सिंह गुर्जर का एक 13 साल का बेटा प्रिंस है जो कक्षा सातवीं में पढता है। पिछले वर्ष ही प्रिंस की पढ़ाई के लिए मदन सिंह की पत्नी अनीता और उनका बेटा जयपुर में रहने लगे थे। बता दे मदन सिंह गुर्जर 26 सितंबर 2010 में सेना में सिपाही के पद पर तैनात हुए थे इसके बाद वह लांस नायक बने और 2 साल पहले मदन को नायक के पद पर पदोन्नत किया गया था। बताते चले मदन सिंह के पिता मालाराम किसान है जबकि उनकी माता घोघडी देवी गृहणी है। मदन सिंह तीन भाई है जिनमे सबसे बड़े भाई सूबेदार हंसराज है जबकि सबसे छोटे भाई कप्तान गुर्जर दिल्ली में अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्यरत है वहीं मदन दूसरे नम्बर के थे ।

13 साल के बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि

मदन सिंह की वर्ष 2012 में शादी हुई थी जिनका वर्तमान में इकलौता बेटा प्रिंस है। वहीं बीते रविवार को मदन सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खेतड़ी पहुंचा जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। मदन सिंह के बेटे प्रिंस ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि देते हुए अंतिम सलामी दी और जय हिंद के नारे लगाते हुए वह भावुक हो गए। इस दौरान गांव के लोगों की भीड़ ने भी मदन सिंह की शहादत पर भारत माता के जयकारे व मदन सिंह अमर रहे नारों से आसमान को गुंजायमान रखा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top