Chhattisgarh naxal attack news : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, कई माओवादी ढेर, एक जवान के शहीद होने की सूचना..
Chhattisgarh naxal attack news : छत्तीसगढ़ के अबुझमाड के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दंतेवाड़ा सीमा पर भारतीय सेना के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आज बुधवार को मुठभेड़ चल रही है जिसमें डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसी बीच नक्सली मुठभेड़ में कई माओवादी ढेर हो चुके है जबकि एक जवान के शहीद होने की सूचना सामने आ रही है।
यह भी पढ़े :Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर में तैनात जवान मदन सिंह गुर्जर शहीद, दौड़ी शोक की लहर
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह से छत्तीसगढ़ के अबुझमाड के घने जंगलों में DRG डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है जिसमें ऑपरेशन के दौरान नारायणपुर दंतेवाड़ा बीजापुर और कोंडागांव जिलों के DRG संयुक्त रूप से शामिल है। जानकारी के मुताबिक DRG की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है वहीं कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना सामने आ रही है हालांकि अभी आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जल्दी ही इसका खुलासा किया जाएगा। बताते चले फिलहाल 26 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है जिसमें बड़े नक्सली कैडर की भी संभावना है । बताते चले यह मुठभेड़ नारायणपुर सुकमा बीजापुर में अंबुझमाड इंद्रावती एरिया में हुई है जहां पर जवानों ने अपना अदम्य साहस दिखाते हुए नक्सलियों को ढेर किया है वही एक जवान के शहादत की खबर सामने आ रही है जबकि एक जवान घायल हुआ है। बताते चले सर्च ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।