अगर बात करे तीर्थनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार की तो यहाँ गंगा आरती के लिए बड़े बड़े दिग्गज फ़िल्मी सितारों और गायको की आवाजाही लगी रहती है। बॉलीवुड के प्रख्यात पार्श्व गायक सोनू निगम का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव इसी बात से झलकता है, की वो पिछले माह भी ऋषिकेश में गंगा यात्रा पर थे और कल गुरुवार को भी सोनू निगम तीर्थनगरी में थे। गुरुवार शाम पार्श्व गायक सोनू निगम शत्रुघ्न घाट पहुंचे।
जहाँ उन्होंने मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्न घाट में होने वाली सांध्यकालीन गंगा आरती की। सोनू निगम गंगा के सानिध्य में काफी अभीभूत नजर आए।
उनके यहाँ पहुंचते ही शत्रुघ्न मंदिर के महंत द्वारा उनका फूल माला से स्वागत किया गया।
सोनू निगम को घाट पर अपने बिच देखकर मौजूद लोग बेहद उत्साहित रहे। उनके प्रशंसकों ने भी उनके साथ जमकर सेल्फी और ऑटोग्राफ लिए सोनू ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। पार्श्व गायक सोनू निगम का ये बड़प्पन है की वो कभी भी किसी प्रशंसक को निराश नहीं करते है।
पिछले माह भी तीर्थ नगरी की आध्यात्मिक यात्रा पर थे प्रख्यात गायक सोनू निगम- आप को बता दे की पिछले माह ही तीर्थनगरी की चार-दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा पर प्रख्यात गायक सोनू निगम ऋषिकेश का भ्रमण करने के लिए आये हुए थे। इस दौरान उन्होंने तीर्थनगरी में विभिन्न मंदिर-मठों के दर्शन किए और विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेका। जिस दौरान गायक सोनू निगम ने ऋषिकेश में स्वर्गाश्रम स्थित महर्षि महेश योगी की तपस्थली चौरासी कुटिया का भ्रमण भी किया।
इसके साथ साथ उन्होंने नवरात्र के दौरान माँ कुंजापुरी व भद्रकाली मंदिर में दर्शन भी किए। सोनू निगम के काफी करीबी मित्र ऋषिकेश में रहते है जिनसे उन्होंने वापसी के समय तपोवन में भेंट की। उनके दवारा स्वर्गाश्रम और मुनिकीरेती बाजार में कई दुकानों से खरीदारी भी की। जहाँ मुनिकीरेती में स्थानीय लोगों ने उन्हें अंग वस्त्र और गंगाजल प्रेमस्वरुप भेंट किया। स्थानीय लोगो द्वारा इस सम्मान से सोनू निगम बहुत खुश हुए थे।
उत्तराखण्ड से है बेहद लगाव- सोनू निगम का उत्तराखण्ड से काफी गहरा लगाव है, आखिर हो भी क्यों ना उनका नैनिहाल उत्तराखण्ड से सम्बंधित जो है , उनकी माँ शोभा निगम मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली थी। जो अब इस दुनिया में नहीं रही लेकिन माँ की यादे और उत्तराखण्ड से दिल का जो रिश्ता है उसे वो कभी नहीं भूल सकते है।
जिसके बारे में उन्होंने टीवी में रियलिटी शो के दौरान काफी बार ये बात कही है। पिछले वर्ष भी सोनू निगम ” माँ नंदा देवी” के दर्शन के लिए नैनीताल आए हुए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था ” जिस तरह वो अपनी माँ को प्यार करते है उसी तरह प्रेम और सम्मान देवभूमि उत्तराखंड का भी करते है”।
माँ के निधन के बाद भी सोनू निगम उत्तराखण्ड के दौरे पर रहते ही है, शायद कही न कही माँ की ममता का ये प्यार उन्हें देवभूमि उत्तराखण्ड की और खींच ही लाता है।