हादसे में गंभीर रूप से घायल एथलीट गरिमा जोशी के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी राज्य सरकार
अल्मोड़ा के चिलियानौला गांव की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। गरिमा राष्ट्रीय स्तर की 10 किमी दौड़ में भाग लेने बंगलूरू गई थी जहां सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गरिमा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। pic.twitter.com/T9w93mH8n0
— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) August 12, 2018
यह भी पढ़े –देश की उभरती एथलीट गरिमा जोशी ने लगाई मदद की गुहार , हादसे के बाद हालात बेहद गंभीर
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ाया था हौसला- बंगलुरू रवाना होने से पहले गरिमा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने पहुंची। मुख्यमंत्री ने उसका हौसला बढ़ाते हुए 25 हजार रुपये की मदद भी जारी की। इस रेस में देश भर के प्रतियोगी शामिल होंगे और शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले धावक एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई करेंगे। अल्मोड़ा की 19 वर्षीय धावक गरिमा ने ज़ोन स्तर पर देहरादून में 800 मीटर दौड़ में रजत और 1500 तथा 3000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है
सीएम रावत के साथ एथलीट गरिमा जोशी
यह भी पढ़े- शत -शत नमन :जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में आतंकी हमलो में उत्तराखण्ड का एक और वीर सपूत शहीद
इसके अलावा गरीमा जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक राज्यों में लोंग रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है ,प्रतियोगिता में गरिमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर के करीब 11 हजार एथलीटों के बीच छठा स्थान हासिल किया। गरिमा के पिता अपनी सारी जमा पूंजी बेटी की इलाज में लगा चुके है अब उनको सरकार और आम जनता से ही मदद की उम्मीद है।
Content Declaimer