Dehradun Suleman Khan arrested: सीजफायर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सुलेमान खान पहुंचा जेल, सोशल मीडिया पर सोच समझकर करें कुछ भी पोस्ट..
Dehradun Suleman Khan arrested : उत्तराखंड के देहरादून से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना एक युवक को भारी पड़ा है जिसके तहत युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है वहीं आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चले प्रदेश समेत देश भर में लोगों पर सोशल मीडिया का क्रेज कुछ इस कदर हावी है कि वो बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े :Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी का घिबली स्टाइल फोटो लोगों को आ रहा खूब पसंद….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को अच्छे से मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार संघर्ष जारी है जिसके तहत दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई। तभी इस दौरान राजधानी देहरादून के सीमांत त्यूणी तहसील के मैंद्रथ गांव निवासी सुलेमान खान ने बीते रविवार को फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। इस दौरान पोस्ट के वायरल होते ही लोग भड़क उठे वहीं बीते सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया। आरोपी युवक के आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पूरे क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया इसके बाद पुलिस ने सुलेमान खान पुत्र हुसैन खान के विरुद्ध बीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे 170 BNS के तहत हिरासत में लिया है। बताते चले आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 14/25 धारा 197 BNS और 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक के फोन को कब्जे में लिया गया है वहीं अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।