बधाई :उत्तराखण्ड के सूरज पंवार ने अर्जेंटीना में चल रहे यूथ ओलंपिक में जीता रजत पदक
यह भी पढ़े –उत्तराखण्ड की बेटी प्रियंका राणा बनी मिस इंडिया इस से पहले कर चुकी है कई ख़िताब अपने नाम
सबसे खाश बात तो ये है की यह भारत का इन खेलों का अब तक आठवां रजत पदक है। टिहरी के मूल निवासी 17 वर्षीय सूरज पिछले ढाई साल से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून की एक्सिलेंसी विंग में रहकर कोच अनूप बिष्ट की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे थे। भारतीय खिलाड़ियों ने यहाँ तीन स्वर्ण पदक भी जीते हैं। इस से पहले भी यूथ ओलंपिक गेम्स एशिया एरिया क्वालीफिकेशन में उत्तराखण्ड के सूरज पंवार ने 10 हजार मीटर वॉक रेस में रजत पदक जीतकर न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक जीता बल्कि अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया था। अनूप बिष्ट ने बताया कि ढाई साल पहले सूरज ने एक्सीलेंस सेंटर ज्वाइन किया था। इसके बाद से वॉक रेस में वह लगातार पदक जीत रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2017 में उन्होंने नेशनल यूथ एथलेटिक्स में अंडर-16 वर्ग की वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। इसी वर्ष सूरज ने फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स व यूथ जूनियर एथलेटिक्स में रजत पदक हासिल किया। देहरादून के मनीष रावत के बाद वॉक रेस में उत्तराखण्ड की दूसरी पंक्ति तैयार हो रही है। सूरज पंवार वॉक रेस में भविष्य के ओलंपियन हो सकते हैं।
Suraj Panwar won India’s first athletics medal of #BuenosAires2018 by claiming silver in the men’s 5000m race walk
He hopes that it will inspire the youth of India to strive hard to win a medal for their country too 🇮🇳 💫
— IAAF (@iaaforg) 16 October 2018
1 Comment