उत्तराखण्ड की बेटी प्रियंका राणा बनी मिस इंडिया इस से पहले कर चुकी है कई ख़िताब अपने नाम
उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं आज हर क्षेत्र में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रही है, चाहे आप खेल जगत ले लीजिए या सिनेमा जगत या फिर सरकारी नौकरी में पदासीन उच्च अधिकारी सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं अपने बुलंद होसलो और जज्बो से अपने सपने साकार कर लेते है। इन्ही प्रतिभाओ में से एक है पौड़ी गढ़वाल के यम्केश्वर ब्लॉक की प्रियंका राणा जिन्होंने मेरठ में आयोजित मिस इंडिया – मिस्टर इंडिया 2018 प्रतियोगिता में मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता यूपी के जिला मेरठ में एल एल फिल्म प्रोडक्शन और यारियाँ इवेंट कंपनी की और से आयोजित की गयी थी। बेटी की इस कामयाबी से पुरे परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। बेटी की इस सफलता से पिता देवेंद्र राणा और माता जिला पंचायत सदस्य गीता राणा बेहद खुश है।
देवभूमि दर्शन के साथ खास बात चित – प्रियंका राणा ने बताया की मेरठ में एल एल फिल्म प्रोडक्शन और यारियाँ इवेंट कंपनी की और से आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस्टर -मिस इंडिया की शूटिंग थी जिसमे की सबसे पहले उनका टैलेंट राउंड हुआ जहाँ उन्हें काफी अच्छे नंबर प्राप्त हुए और वो टॉप टेन में सेलेक्ट हो गयी। चार दिन की शूटिंग के बाद टॉप टेन में सेलेक्ट हुए सभी प्रतिभागियों को एक वोटिंग लिंक दिया गया था जिसमे की ऑनलाइन वोट मिलने थे। 8 अक्टूबर को शूटिंग का फाइनल राउंड था जहाँ वेस्ट्रन और एथनिक ड्रेसेस में रेम्प वाक, था इसके पश्चात अंत में वोटिंग लाइन ओपन हुई जिसमे प्रियंका राणा मिस इंडिया चुनी गयी। प्रियंका राणा अपनी इस सफलता से बेहद उत्साहित है और कहती है की अब उन्हें अपने मॉडलिंग के करियर का सपना साकार होते हुए नजर आ रहा है।

अपने माता – पिता के साथ प्रियंका राणा
रह चुकी है मिस उत्तराखण्ड – प्रियंका राणा मिस इंडिया के इस सुनहरे ख़िताब तक पहुंचने से पहले ओर भी ख़िताब अपने नाम कर चुकी है , जी हाँ मिस स्टइलिश से मिस उत्तराखण्ड बनी ओर अभी मिस इंडिया।आप खुद ही पढ़िए उनके मिस उत्तराखण्ड के ख़िताब की दास्ताँ।
यह भी पढ़े–मिस उत्तराखण्ड बनी ऋषिकेश की प्रियंका राणा सत्यम वैदिक योगा स्कूल ने भी किया सम्मानित
देवभूमि दर्शन मीडिया से 3 महीने पहले किया था मिस इंडिया बनने का वादा- बता दे की प्रियंका राणा जब अगस्त 2018 में मिस उत्तराखण्ड चुनी गयी थी तब उन्होंने देवभूमि दर्शन से एक वादा जरूर किया था की “ईश्वर का आशीर्वाद रहा तो मिस इंडिया के लिये अपने (पहाड़) उत्तराखंड का प्रतिनिधत्व करना मेरा सपना है”। आखिरकार प्रियंका ने अपने बुलंद होसलो से अपने मिस इंडिया बनने के सपने को साकर कर अपना वादा पूरा किया। प्रियंका कहती है इस सपने को साकर करने में जितनी उनकी मेहनत है उस से कई ज्यादा सहयोग उनके माता पिता का है। जिन्होंने हर कदम पर उन्हें सहयोग कर प्रेरित किया।
