टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे उत्तराखंड और यहाँ के रंगीन मौसम के हुए कायल
देहरादून: बॉलीवुड के सितारों को उत्तराखंड की वादियां लुभाती रही है। पहले शाहिद और श्रद्धा कपूर ने इन उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठाया और अब टाइगर श्रॉफ भी उत्तराखंड के रंगीन मौसंम और यहाँ की ख़ूबसूरत वादियों का आनन्द लेंगे ।
टाइगर श्रॉफ अपनी आने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2’ की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे। अपनी शूटिंग के सिलसिले में यहां पहुंचे अभिनेता टाइगर श्राफ अभिभूत नजर आए। अपनी फिल्म स्टूडेंट आफ दी ईयर-2 की शूटिंग के लिये वह यहां आए है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। सभी के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाई।
हाल ही में रिलीज बागी-2 फिल्म में दमदार एक्शन दिखाने वाले टाइगर श्रॉफ शनिवार को अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे। यहां जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वह टफ लुक नजर आए, जिसकी खास चर्चा हो रही है। बागी 2 में टाइगर का यह लुक देखा गया है।
उनके अंदाज ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। उनकी मसक्यूलर बॉडी चर्चा का विषय बनी रही। जैसे ही टाइगर श्रॉफ एयरपोर्ट के बाहर निकले, वहां मौजूद उनके फैंस टाइगर का नाम चिल्लाने लगे।
देहरादून में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर- 2’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। टाइगर यहां एफआरआई में फिल्म की शूटिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि शूटिंग नौ अप्रैल से होगी। 20 अप्रैल तक फिल्म की शूटिंग चलेगी। एफआरआई में सेट तैयार हो गया है। इसके अलावा भट्टा गांव और मसूरी में भी फिल्म की शूटिंग होगी।
धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही करण जौहर की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडेय लीड रोल में हैं। अभिनेता चंकी पांडे की बेटी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
अपनी नई फिल्म बागी-2 को लेकर टाइगर काफी खुश है। पांच दिन में उनकी यह फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है।
इससे पहले स्टूटेंड ऑफ दी ईयर साल 2012 में आई थी, जिसमें आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे। हाल ही में बड़े बैनर की फिल्म ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की शूटिंग टिहरी, ऋषिकेश और देहरादून में हुई थी। श्रद्धा और शाहिद को तो टिहरी गढ़वाल की वादियों से ऐसा प्यार हुआ था की हर दिन सोशल साइट्स पर पहाड़ो की फोटो नजर आती थी।