उत्तराखंड के टिमरू परफ्यूम की महक अब पहुचेगी विदेशों तक, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
By
Timru perfume Uttarakhand: अब उत्तराखंड के टिमरू परफ्यूम की सुगंध से महकेंगे देश-विदेश के लोग, हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की सूची में हुआ शामिल..
Timru perfume Uttarakhand: उत्तराखण्ड को अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है यहां पर विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां व पौधे उगते हैं जिनके बीजों से महकदार इत्र व परफ्यूम बनाए जाते हैं। ठीक इसी प्रकार से राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में पाई जाने वाली झाड़ीनुमा कांटेदार वनस्पति टिमरू के बीज से परफ्यूम तैयार किया जा रहा है। जिसे सरकार ने राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की सूची में शामिल किया है। इस पहल से न सिर्फ स्थानीय कारीगरों को रोजगार मिलेगा बल्कि उत्तराखंड के वन्य संसाधनों का भी सही तरीके से उपयोग हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- चंपावत में लगेगी वाइन फैक्ट्री पहाड़ में बढ़ेगा रोजगार, फल उत्पादकों को मिलेगा लाभ….
बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों मे उगने वाली झाड़ीनुमा कांटेदार वनस्पति टिमरू के बीज से सुगंधदार इत्र व परफ्यूम तैयार किया जा रहा है। जिसे सरकार ने राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की सूची में शामिल किया है। दरअसल इसे राज्य सरकार के उपकरण सगंध पौधा केंद्र द्वारा तैयार किया गया है। गत वर्ष हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी लांचिंग की थी साथ ही इसके लिए वैश्विक स्तर पर बाजार तलाश ने को कदम उठाने को कहा था तभी इस क्रम में फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास को पत्र भेजा गया। जिसके चलते सरकार ने टिमरू परफ्यूम को बाजार उपलब्ध कराने के लिए हिमालयाज के उत्पादों की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया। हाउस ऑफ हिमालयाज कंपनी ने परफ्यूम के अलावा अन्य उत्पादों को भी सूची में शामिल कर दिया है। यानी अब टिमरू परफ्यूम समेत अन्य उत्पाद भी देश-विदेश में आसानी से पहुंच सकेंगे। टिमरू इत्र व परफ्यूम को विस्तृत बाजार मिल सके इसके लिए सगंध पौधा केंद्र की देश के तीन नामी परफ्यूम निर्माता कंपनियों से बातचीत चल रही है और जल्द ही कंपनी चयन कर सगंध पौधा केंद्र उसे इत्र व परफ्यूम निर्माण की तकनीकी हस्तांतरित करेगा।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें हुई पैक, टिकट मिलना मुश्किल, बंपर वेटिंग से यात्री बेहाल