UKPSC Exam Calendar 2025 : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर किया जारी, जानें कब होंगी परीक्षाएं….
UKPSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि 20 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है जिसके चलते आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं तथा राज्य सरकार की ओर से जारी सार्वजनिक अवकाश सूची को ध्यान में रखते हुए तिथियों में बदलाव किया गया है वहीं तिथि परिवर्तन के बाद संशोधित परीक्षा कैलेंडर आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- UKPSC exam date calendar: दो भर्ती परीक्षाओं की बदली तिथि संशोधित कैलेंडर जारी
UKPSC new Exam Calendar 2025 बता दें बीते शुक्रवार को आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग की प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य राइंका राबाइंका सीमित विभागीय परीक्षा 2024 अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई है जबकि पुलिस विभाग /गृह विभाग की उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस / अधिसूचना), गोल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) की मुख्य परीक्षा 12 जनवरी को होगी। वहीं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 9 फरवरी को होगी। जबकि प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 18 एवं 19 जनवरी को होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand junior assistant exam date admit card: कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा तिथि घोषित
uttarakhand exam calendar 2025 इसी क्रम में उत्तराखंड सचिवालय एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी (लेखा) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जनवरी को होगी। इसके अलावा कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 2 से 5 फरवरी को होगी। जबकि प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सिविल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 22 मार्च को तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी) की मुख्य परीक्षा 23 मार्च को होगी।
यह भी पढ़ें- ukpsc RO ARO exam date admit card उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा तिथि बदली
ukpsc latest exam calendar 2025 वहीं प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 30 मार्च को होगी । प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 मैकेनिकल (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) / एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा 17 अप्रैल को कराए जाना प्रस्तावित हुआ है। जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024 की स्क्रीनिंग परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 4 मई को होगी । कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को व वन विभाग की सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लैंगिक अधिकारी परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 18 मई को तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (केमिकल इंजीनियरिंग / इन्स्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 30 मई को होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand lecture bharti: उत्तराखण्ड प्रवक्ता भर्ती अभ्यर्थियों को अब नहीं देनी होगी स्क्रीनिंग परीक्षा
ukpsc latest news today इसी क्रम में कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को होगी जबकि प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी (लोनिवि) की मुख्य परीक्षा 12 जुलाई को होगी । वहीं प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (भौतिक/गणित) की मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी। जबकि महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीताल की समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को होना तय हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand anganwadi vacancy 2025: 6500 पदों पर आंगनबाड़ी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू