UKPSC Exam Calendar 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर
ukpsc latest exam calendar 2025 वहीं प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रधानाचार्य परीक्षा-2024 की मुख्य परीक्षा 30 मार्च को होगी । प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 मैकेनिकल (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) / एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग की मुख्य परीक्षा 17 अप्रैल को कराए जाना प्रस्तावित हुआ है। जबकि माध्यमिक शिक्षा विभाग की राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता परीक्षा-2024 की स्क्रीनिंग परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 4 मई को होगी । कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई को व वन विभाग की सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी एवं लैंगिक अधिकारी परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 18 मई को तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (केमिकल इंजीनियरिंग / इन्स्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग) की मुख्य परीक्षा 30 मई को होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand lecture bharti: उत्तराखण्ड प्रवक्ता भर्ती अभ्यर्थियों को अब नहीं देनी होगी स्क्रीनिंग परीक्षा
ukpsc latest news today इसी क्रम में कार्मिक विभाग की उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को होगी जबकि प्राविधिक शिक्षा विभाग की राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (अंग्रेजी/रसायन विज्ञान/सहायक शोध अधिकारी (लोनिवि) की मुख्य परीक्षा 12 जुलाई को होगी । वहीं प्राविधिक शिक्षा विभाग की ही राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवक्ता परीक्षा-2024 (भौतिक/गणित) की मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को होगी। जबकि महाधिवक्ता कार्यालय उत्तराखंड नैनीताल की समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को होना तय हुआ है।