Connect with us
Saying from kashipur uttarakhand thief became groom third time marriage crime emotional connected girl uttar pradesh news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand thief marriage crime)

उत्तर प्रदेश

Uttarakhand: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीसरी बार दूल्हा बना चोर बताया उत्तराखण्ड का रहने वाला

Uttarakhand thief marriage crime: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर तीसरी बार चोर बना दूल्हा, शादी के बाद लाखों रुपए व दुल्हन की स्कूटी लेकर हुआ फुर्र..

Saying from kashipur uttarakhand thief became groom third time marriage crime emotional connected girl uttar pradesh news today: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर खुद को शिक्षक बताने वाले एक चोर ने न सिर्फ युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया बल्कि तीसरी बार दूल्हा बनने के बाद दुल्हन से लाखों रुपये हड़पे और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पीड़िता को मिली तो उसने तुरंत पुलिस प्रशासन के पास मुकदमा दर्ज करवाया है।घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प हुआ है।

यह भी पढ़े :Haridwar land property fraud: प्रापर्टी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सैनिक से करोड़ों की ठगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहीम नगर की निवासी एक युवती लखीमपुर खीरी में नौकरी करती है।दरअसल युवती की मुलाकात वर्ष 2022 में फेसबुक के जरिए राजीव कुमार से हुई थी।इस दौरान बातचीत में राजीव ने बताया कि वह उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर मधुबन नगर का रहने वाला है और उसने कोविड में अपने माता-पिता को खोया है। यहां तक की राजीव ने यह भी बताया कि उसके परिवार में कोई नहीं है और वह BED पास शिक्षक है।

राजीव ने युवती को फसाया प्रेम जाल में

राजीव ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर 20 मई 2022 को अलीगंज आर्य समाज मंदिर में शादी की और फिर किराए पर मकान लेकर रहा।इसके बाद राजीव नौकरी छूटने और अन्य ज़रूरतें बताकर युवती से रूपयो की मांग करता रहा और उसने युवती से लाखों रुपए हड़पे। तभी एक दिन राजीव ने कुछ काम पर जाने की बात कहकर उससे स्कूटी मांगी और फरार हो गया तथा दोबारा नहीं लौटा। युवती ने जब उसे फोन किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जब युवती ने अन्य जानकारियां जुटाई तो पता चला कि राजीव ने स्कूटी बेच डाली है जिसके बदले उसे पैसे मिले हैं और वह मुरादाबाद बुद्ध विहार में जाकर रहने लगा।

आरोपी राजीव पहले भी कर चुका है दो शादियां

बताते चले राजीव की दो शादियां पहले भी हो चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि दोनों पत्नियों के बच्चे भी हैं। राजीव के खिलाफ मुरादाबाद में मार्च 2016 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद कटघर थाने में 2019 में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ जिसके लिए वह जेल भी गया था। इसी मामले में जमानत पर छुटने के बाद युवती की राजीव से मुलाकात हुई जिस पर उसने विरोध किया तो राजीव उसे धमकाने लगा। पीड़िता के मुताबिक इससे पहले राजीव ने उसे और उसकी बहन के मोबाइल पर लगातार मैसेज और फोन कर धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in उत्तर प्रदेश

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!