Nitin Negi Gram Pradhan : टॉस जीत कर 23 साल का युवा प्रधान बना नितिन नेगी, क्षेत्र में खुशी की लहर..
Nitin Negi Gram Pradhan Chamoli Dasholi bandwar Chunav result : उत्तराखंड के 12 जिलों में आज गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने लगे हैं जिसमें कई सारे लोगो को जनता का प्यार मिला है जिसकी बदौलत उन्होंने अधिकांश वोटो से शानदार जीत हासिल की है जबकि कहीं जगह पर प्रतिद्वंदियों के बराबर वोट होने पर टॉस से फैसला लिया गया है। इसी बीच चमोली जिले के नितिन नेगी ने टॉस जीत कर प्रधान का पद हासिल किया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के मंडल घाटी के दशौली के बणद्वारा के 23 वर्षीय नितिन नेगी टॉस जीतकर ग्राम प्रधान बने है । दरअसल नितिन और उनके प्रतिद्धंदी रविन्द्र को 138-138 वोट मिले जिसके बाद टॉस से प्रधान पद का निर्णय हुआ जिसमे नितिन नेगी ने बाजी मारी। नितिन की जीत के बाद उनके प्रशंसकों में भारी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। बताते चले चमोली के ग्राम पंचायत बणद्वारा मे चारों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला था जिसमें नितिन की किस्मत चमक गई । बता दें नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं जो एनएसयूआई से जुड़े हुए हैं और वर्ष 2022-23 में वह गोपेश्वर पीजी कॉलेज में छात्र संघ के महासचिव भी रहे। नितिन की जीत पर उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।