उत्तराखण्ड: तोताघाटी के समीप वाहन के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर, मची चीख पुकार
Rishikesh badrinath highway accident: चारधाम यात्रा के साथ ही बरसात का मौसम भी हुआ शुरू, मूसलाधार बारिश से जनजीवन हो रहा प्रभावित, ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे में तोता घाटी के पास वाहन के ऊपर गिरा बोल्डर ……..
Rishikesh badrinath highway accident
बीते शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्थानों पर बारिश और लैंडस्लाइड की घटनाएं भी लगातार देखने को मिल रही है जो हादसो की वजह बन रही है। ऐसा ही एक बड़ा हादसा आज शनिवार को टिहरी जिले के ऋषिकेश- बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर तोता घाटी के समीप हुआ है। जिस हादसे की वजह एक भारी भरकम बोल्डर श्रद्धालुओं के वाहन के ऊपर गिरना बताया जा रहा है जिससे वाहन सवार सभी चार लोग घायल हो गए ।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान प्रमोद बिष्ट की गई जिंदगी
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की दिल्ली से केदारनाथ जा रहे वाहन के ऊपर टिहरी जिले के तोता घाटी के समीप शनिवार को आज सुबह बोल्डर यात्रियों के वाहन के ऊपर गिर गया। जिस कारण वाहन की छत दब गई और वाहन में बैठे चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। तभी स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत बछेली खाल चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालते हुए चारों दिल्ली निवासी लोगों को 108 के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीनगर मे भर्ती कराया है जहां चारों लोगों का इलाज किया जा रहा है।
- घायलो की सूची
- सुमित पुत्र लाल सिंह अशोक
- विजय कुमार पुत्र हुकुम सिंह
- नरेश पुत्र खेम सिंह
- वेद प्रकाश पुत्र अर्जुन दास
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल से घर लौट रही दो छात्राओं की गई जिंदगी