Uttarakhand Aadhar Card update: बच्चों के आधार कार्ड का अनिवार्य अपडेट जल्द निशुल्क सेवा का उठाए लाभ..
Uttarakhand Aadhar Card update : उत्तराखंड समेत देशभर में आधार कार्ड समस्त नागरिकों का महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है जिसका उपयोग बैंक से लेकर गैस कनेक्शन स्कूल एडमिशन और अन्य सरकारी योजनाओं में किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि आधार कार्ड समस्त देशवासियों की एक पहचान का जरिया बन चुका है जिसको किसी ना किसी तरह से उपयोग में लाया जाता है। खासतौर पर बच्चों के आधार कार्ड छोटी उम्र में ही बन जाते हैं लेकिन इसे समय से अपडेट करना बेहद जरूरी होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार 5 साल और 15 साल की उम्र होने पर बच्चों का बायोमेट्रिक विवरण अपडेट करवाना अनिवार्य रखा गया है। जिसे मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट कहा जाता है जिसमें बच्चों की फोटो उंगलियों के निशान और आईरिस को दोबारा रिकॉर्ड किया जाता है।
यह भी पढ़े : Uttarakhand: उत्तराखंड राशन कार्ड और एलपीजी गैस सिलेंडर के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
बता दें आधार कार्ड से संबंधित बायोमैट्रिक का पहला अपडेट 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच होता है जबकि दूसरा अपडेट 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच होता है इन दोनों उम्र में बायोमैट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त होता है यानी इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है। बताते चलें बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ बायोमैट्रिक डाटा बदल सकता है जिसके लिए आधार कार्ड को अपडेट करना आवश्यक होता है। आपको जानकारी देते चले किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या उच्च शिक्षा में प्रवेश के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी होता है और बायोमैट्रिक अपडेट न होने के कारण इसमें आवेदन संबंधी दिक्कतें सामने आ सकती है इसलिए इसको समय समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यदि किसी बच्चे का बायोमेट्रिक डाटा अपडेट करना है तो वो अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या नामांकन केंद्र पर जाकर इस प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करवा सकते हैं वो भी निशुल्क।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।