Almora News live Today इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में असफल होने पर छात्र ने मौत को लगाया गले, परिजनो को लगा सदमा…
Almora News live Today : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तराखंड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में असफल होने के कारण एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। इस घटना के बाद से मृतक छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौर हो प्रदेश में इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई सारे छात्र-छात्राएं इस तरह के अनुचित कदम उठा चुके हैं जो कदापि उचित नहीं है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉक के सौला माहारखोला गांव के रहने वाले रवींद्र कुमार पुत्र रमेश कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज जैना से इस वर्ष इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं दी थी जिसके नतीजे बीते शनिवार को घोषित हुए लेकिन रविंद्र किसी कारणवश बोर्ड परीक्षा में सफल नहीं हो पाया जिसके चलते उसने निराश होकर बीते रविवार के करीब 2:30 घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से मृतक छात्र के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। रविंद्र के पिता मजदूर है जो दीहाडी मजदूरी करके अपने बच्चों का भरण पोषण करते हैं।