Uttarakhand : पौड़ी की अमृता चिटकारिया ने यूजीसी नेट(UGC NET) परीक्षा में 99.99 परसेंटाइल से किया टॉप अब जेआरएफ(JRF) के लिए हुआ चयन
देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू करा रहे हैं जिसने न सिर्फ यूजीसी नेट(UGC NET) के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की है बल्कि उनका चयन जेआरएफ(JRF – जूनियर रिसर्च फेलोशि) के लिए भी हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली अमृृता चिटकारिया की, जिसने यूजीसी नेट की परीक्षा 99.99 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। इतना ही नहीं अमृता जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी चयनित हुई है। अमृता की इस दोहरी सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं क्षेत्र में खुशी की लहर है। अमृता ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने कठिन परिश्रम के साथ ही माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड-घर की आर्थिक स्थिति से उभरकर शोभा ने पहले ही प्रयास में UGC नेट परीक्षा की उत्तीर्ण
दोहरी सफलता प्राप्त कर परिजनों का नाम रोशन करने वाली अमृता भविष्य में करना चाहती है राज्य की लोक भाषाओं में शोध कार्य:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली अमृृता चिटकारिया ने 99.99 फीसदी अंकों के साथ यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके साथ ही वह जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए भी चयनित हुई है। बता दें कि अमृता के पिता सुरेंद्र चिटकारिया, देहरादून जिला न्यायालय में अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं जबकि अमृता की मां आरती टिहरी गढ़वाल के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। वर्तमान में इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटी में कंप्यूटेशनल लिंग्विस्टिक विषय से मास्टर डिग्री का कोर्स कर रही है जहां वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बताते चलें कि अमृता इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स कर चुकी हैं। जहाँ न केवल बैच टॉपर रहने पर उन्हें सम्मानित किया गया था बल्कि इसके साथ ही उन्हें जापान के बैंक ऑफ मित्सुबिशी से स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई है। अमृता का सपना भविष्य में कम्प्यूटेशनल लिंग्विस्टिक विषय से राज्य की लोक भाषाओं में शोध कार्य करने का है।
यह भी पढ़ें- UKPSC ने घोषित किया असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षा परिणाम, चयन सूची में बबीता का प्रथम स्थान