Haldwani women video viral : महिला ने पहले स्कूटी से ठोकी युवकों की कार, फिर खुद को बताया आईपीएस अधिकारी की माँ, युवकों को जेल में बंद करने की धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…
Haldwani women video viral : उत्तराखंड में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर एक महिला कुछ युवकों को धमकी देती हुई नजर आ रही है कि वह आईपीएस की मां है और यह सब बताते हुए वह युवकों को कह रही है कि वो उन्हें जेल में बंद करा देगी। बताते चले यह मामला कार और स्कूटी की टक्कर को लेकर शुरू हुआ था जिस पर गुस्से में आग बबूला हुई महिला ने अपशब्दों की बौछार युवाओं पर कर दी।
यह भी पढ़े :Dehradun Girls Fight : देहरादून सहस्त्रधारा में युवक युवतियों के बीच जमकर हुई फाइट….
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक हाल ही मे कार से पहाड़ी इलाके से नैनीताल जिले के हल्द्वानी में परीक्षा देने के लिए आए थे तभी इस दौरान एक स्कूटी सवार महिला ने उनकी कार को टक्कर मारी जिस पर युवकों ने महिला को कहा कि वह नुकसान की भरपाई करें हालांकि यह बात सुनकर महिला ने भरपाई तो नहीं की मगर गुस्से में अपशब्दों की बौछार उन पर जरूर कर दी। इतना ही नहीं बल्कि महिला ने चिल्लाकर कहा कि मैं आईपीएस की मां हूं तुम सबको एक-एक कर जेल में बंद करवा दूंगी।
खुद को IPS की माँ बताकर जमकर किया बवाल
महिला की यह धमकी आसपास के लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी जो आजकल तेजी से वायरल होने लगी है। वहीं इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी है जो चर्चा का विषय बन गई है। लोग इस बात को लेकर हैरान है कि क्या सच में वह महिला आईपीएस अधिकारी की मां है जबकि कुछ लोग इस वीडियो को मजेदार बता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से जांच करने की मांग कर रहे हैं। यदि वह सच में आईपीएस अधिकारी की माँ है तो इस तरह से अपने बेटे के उच्च पद का रौब झाड़ना कितना सही है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।