Chamoli News Update : मानसून की बारिश का कहर, नदी गदेरे उफान पर, कंधे पर सामान रखकर गदेरा पार करते हुए युवक का वीडियो वायरल , डीएम ने दिए जांच के निर्देश…
Chamoli News Update :उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की बारिश के कारण नदियों व गदेरो का जलस्तर लगातार उफान पर है जिसके चलते लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर मजबूरन गदेरे को पार करते हुए आवाजाही कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो चमोली जनपद का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस प्रकार से युवक अपने कंधे में सामान रखकर उफनाये गदेरे को लांग रहा है । सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के विकासखंड के ग्राम पंचायत भतंग्याला के मिमराणी तोक के ग्रामीण पास पर स्थित जेंथा गदेरे पर पुल बह जाने के कारण पिछले 14 वर्षों से पांच किलोमीटर की अतिरिक्त पैदल दूरी तय कर नंदप्रयाग बाजार पहुंच रहे हैं। दरअसल जलस्तर कम होने पर अक्सर ग्रामीण गधेरे से ही आवाजाही करते हैं लेकिन इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जेंथा गदेरा उफान पर बह रहा है जिसे एक युवक पार करता हुआ दिखाई दे रहा है । युवक का वीडियो वायरल होने के बाद जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने एसडीएम को वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
जेठागाड़ का बढ़ा जलस्तर (Chamoli News Update)
जानकारी के मुताबिक मिमराणी गांव में आठ परिवार रहते है लेकिन वर्ष 2013 की आपदा के कारण गांव के पास मौजूद जेठागाड़ गदेरे मे बना पैदल पुल बह गया था जिसके कारण आज तक लोग गदेरे से आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीण ग्राम पंचायत सकंड, ग्वांई और सिरोली गांव होते हुए नंदप्रयाग बाजार पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जेठागाड़ का जलस्तर बढा हुआ है लेकिन समय की बचत के लिए लोग इस गदेरे से आवाजाही करने के लिए विवश है। इतना ही नहीं बल्कि जरूरी सामान के लिए ग्रामीण पीठ में लादकर करीब 5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर दूसरे गांव में पहुंच रहे हैं। उप जिलाधिकारी आरके पांडे का कहना है कि ग्रामीणों के प्रस्ताव पर पुल के निर्माण की कार्यवाही जल्द ही की जाएगी।