Uttarakhand anganwadi vacancy 2025: आगामी 2 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन……
Uttarakhand anganwadi vacancy 2025 उत्तराखंड की महिलाओं के लिए उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 2 जनवरी 2025 से लेकर 31 जनवरी 2025 तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला सहायिका के पदों पर बंपर भर्ती होने जा रही है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन अगले वर्ष से शुरू होने वाले हैं। यह भर्ती सिर्फ उन महिलाओं के लिए है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है तथा वहां की मूल निवासी या स्थाई निवासी है। इस भर्ती प्रक्रिया से बहुत सारी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे जिनसे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
Uttarakhand Anganwadi Bharti Apply Online: बता दें उत्तराखंड की महिलाओं के लिए उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि बीते 30 दिसंबर को आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर भर्ती से संबंधित विज्ञप्ति जारी कर दी गई । जिसके तहत आगामी 2 जनवरी 2025 की सुबह 10:00 बजे से 31 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक इच्छुक महिलाएं आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। दरअसल आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के पदों पर नियम के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है। यह रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में है जिसके लिए गांव का स्थाई या मूल निवासी होना अनिवार्य है। बताया जा रहा है कि आवेदन कर्ता सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक महिलाएं www.wecd.uk.gov.in या फिर www.wecduk.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। वही कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनवाड़ी केंद्र का उच्चीकरण किया गया था इसके बाद वहां नए पद बन गए थे इन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव करना जरूरी था जिसके तहत यह फैसला लिया गया है।