अंकिता भंडारी हत्याकांड : चीला शक्ति नहर के बैराज से मिला शव
Ankita Bhandari body rishikesh: एसडीआरएफ टीम ने ढूंढ निकाला अंकिता का शव, पिता ने की बॉडी की शिनाख्त
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एक बड़ी खबर ऋषिकेश से सामने आ रही है, जहां चीला शक्ति नहर के बैराज से एसडीआरएफ टीम द्वारा एक युवती की बॉडी को निकाला गया है। फिलहाल बॉडी को सील कर दिया गया है,। अंकिता के पिता ने बॉडी को पहचान लिया है और उसकी पुष्टि हो चुकी है कि यह उन्हीं की बेटी का शव है। इस मामले में पहले पुलिस का कहना है था परिजनों की शिनाख्त के बाद ही पता चल पाएगा कि बॉडी अंकिता की है या नहीं। हालांकि पावर हाउस से निकली गई बॉडी जिसकी पुष्टि एसडीआरएफ टीम ने की अब अंकिता के पिता ने भी इसकी पुष्टि कर ली।(Ankita Bhandari body rishikesh)
