भारतीय अंडर-19 टीम दो टेस्ट और पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई हुई थी। भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने टेस्ट के बाद वन-डे सीरीज में श्रीलंका को मात देकर उनको उन्ही की जमीन पर धूल चटा दी। भारत की अंडर-19 टीम ने अंतिम मैच में श्रीलंका को हराकर पांच वन-डे मैचों की सीरीज में तीन-दो से कब्जा कर लिया। यह कारनामा भारत टीम ने हल्द्वानी के आर्यन जुयाल की कप्तानी में किया। भारत के सीरीज जीतने पर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हल्द्वानी में भी जश्न का माहौल है। सीरीज बता दे की मैच दो-दो से बराबर होने के बाद अंतिम और निर्णायक मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया।
उत्तराखंडियों ने संभाली कमान -इस मैच की सबसे सबसे खास बात तो यह थी कि टेस्ट और वन-डे फॉर्मेट में टीम की कमान रामनगर के अनुज रावत और हल्द्वानी के आर्यन जुयाल के हाथ में थी। दोनों ने टीम में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाई। बता दे की पहली दफा दोनों को टीम की कमान सौंपी गई थी। इस अवसर को देखते हुए दोनों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और भारत को दोहरी खुशी मनाने का मौका दे दिया। उत्तराखण्ड के इन जाबांज खिलाड़ियों की जोड़ी पहले भी कमाल कर चुकी है।
आर्यन ने पांच मैच में बनाये 119 रन- कप्तानी के चलते आर्यन जुयाल पर श्रीलंका में बड़ी जिम्मेदारी थी। आर्यन ने पांच मैच में 119 रनों का योगदान भारतीय टीम को दिया। इसमें आर्यन ने एक शानदार अर्द्धशतक भी मारा। 67 गेंदों पर उन्होंने शानदार 60 रन ठोके। इस मैच में भारत ने 143 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पांचवें और अंतिम मैच में आर्यन जुयाल ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। पांच मैचों में आर्यन का औसत 23.8 रहा। विकेट के पीछे आर्यन ने नौ कैच लपकने के साथ एक रनआउट और एक स्टंपिंग भी की। वहीं उन्होंने विकेट कीपिंग में भी कमाल दिखाते हुए 11 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।