Connect with us
Uttarakhand Assembly session: Chief Minister Dhami gave a gift to government employees and pension holders

PUSHKAR SINGH DHAMI

उत्तराखंड: सीएम धामी का सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को बड़ी सौगात

उत्तराखंड विधानसभा सत्र 2021: सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों को मुख्यमंत्री धामी ने दी बड़ी सौगात

विधानसभा चुनाव सामने हैं ऐसे में आयोजित हो रहे मानसून सत्र को सत्ता व विपक्ष के बीच फाइनल मुकाबले की तरह देखा जा रहा है। बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। जो की पांच दिन तक आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि आज सत्र का तीसरा दिन है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सदन में कहा कि राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। महंगाई भत्ता में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके बाद अब महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत हो जाएगा। सबसे खास बात तो यह है कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य 1.60 लाख कर्मचारी और 1.50 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा। यह भी बताया कि सितंबर महीने के वेतन में बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। साथ ही सरकार जुलाई और अगस्त माह का एरियर भी देगी।

इस दौरान दोनों ही सदन में एक दूसरे को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यह भी बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा के पटल पर 5720.78 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट भी पेश किया। बजट विस्तार से पेश करते हुए कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर के प्रकोप की स्थिति से निपटने के लिए मदद और राहत के लिए 600 करोड़ की राशि अलग रखी गई है।

More in PUSHKAR SINGH DHAMI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!