Uttarakhand assistant professor vacancy : राजकीय मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे 439 असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पद…..
Uttarakhand Assistant professor vacancy : उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 खाली पदों को भरने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसका प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया गया है और अब जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों को भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand free coaching: उत्तराखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग की मिलेगी मुफ्त कोचिंग
बता दें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 खाली पदों को भरने का निर्णय लिया है इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेज दिया है और अब शीघ्र ही चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 439 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि 439 खाली पदों में 218 सामान्य श्रेणी के 112 अनुसूचित जाति के , 9 अनुसूचित जनजाति के 68 ओबीसी के व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 32 पद शामिल है। जिस पर डॉक्टर रावत ने बताया कि राज्य के मेडिकल कॉलेज के दो दर्जन संकायों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है। जिसमे एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑथोपेडिक्स, ओटो राइनो लाइरिंगोलोजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्रिस्ट, रेडियोडाइग्नोसिस, रेडियोथेरेपी व रेस्पिरेटरी के पद शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- UKSSSC excise constable transport constable उत्तराखंड परिवहन आरक्षी आबकारी सिपाही भर्ती अपडेट