Astitva Dobhal uttarakhand: यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल के छोटे भाई विनोद डोभाल का बेटा है अस्तित्व, छोटी सी उम्र में गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान….
जहां राज्य के युवा अपनी सफलता का परचम लहरा कर उत्तराखंड को गौरवान्वित कर रहे हैं वही यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। यदि हम बात करें खेल जगत की तो युवाओं के साथ ही यहां के नौनिहाल भी अपनी सफलता का परचम लहरा कर अपने क्षेत्र के साथ ही राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने न केवल अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि राज्य को ही गौरवान्वित किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के उत्तरकाशी जिले के अस्तित्व डोभाल की, जिसने राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। अस्तित्व की इस सफलता से जहां परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है वही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Astitva Dobhal uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की मानसी ने बढ़ाया प्रदेश का मान CA परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में हासिल की तीसरी रैंक
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट नगर पालिका परिषद के वार्ड नं सात चक्रगांव निवासी अस्तित्व डोभाल ने गुरुग्राम में आयोजित हुई आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि अस्तित्व यमुनोत्री के विधायक संजय डोभाल के छोटे भाई विनोद डोभाल के बेटे हैं। अस्तित्व ने इतनी छोटी उम्र में इससे पहले भी राज्य स्तरीय, राष्ट्र स्तरीय एंव अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी आइस स्केटिंग में कई सारे मेडल अपने नाम किये हैं।
(Astitva Dobhal uttarakhand)