badminton player Dheeraj Goswami: मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए चयनित हुए धीरज, अब प्रतिमाह मिलेगी 1500 रूपए की धनराशि….
badminton player Dheeraj Goswami
राज्य के होनहार युवा एवं नौनिहाल आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन प्रतिभावान होनहारों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना हुआ है। जी हां हम बात कर रहे मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले एवं डी एस ए बैडमिंटन हाल में प्रशिक्षण ले रहे लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 के छात्र धीरज गोस्वामी की, जिनका का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान छात्रवृत्ति योजना 2024-25 के लिए हो गया है। आपको बता दें कि धीरज पिछले 2 साल से अपने कोच गौरव सिंह नयाल से बैडमिंटन और फिजिकल फिटनेस का प्रशिक्षण ले रहे है।
यह भी पढ़िए:बधाई: पौड़ी गढ़वाल की रिया खत्री का फुटबॉल टीम में चयन करेंगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत
Uttarakhand udyam scholarship scheme देवभूमि दर्शन से बातचीत में धीरज के कोच गौरव नयाल ने बताया कि यह धीरज की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने कुल चयनित 25 खिलाड़ियों में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, धीरज नैनीताल नगर पालिका के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनको यह छात्र वृत्ति प्राप्त हुई। आपको बता दें कि इस योजना के तहत कुल150 छात्र छात्राओं का चयन किया गया है। योजना के तहत चयनित होने पर अब धीरज को एक साल के लिए 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। धीरज की इस उपलब्धि के लिए नैनीताल डी एस ए महासचिव श्री अनिल गड़िया जी, बैडमिंटन सचिव वीरेंद्र शाह जी व भीमताल खेल समन्वयक कंचन रावत जी ने शुभकामनाएं दी। (Dheeraj Goswami nainital)