Bageshwar Girls News : पहाड़ में गुंडागर्दी की हदें पार, दो नाबालिक लड़कियों के साथ चार लड़कों ने की गाली गलौच, मुर्गा बनाकर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.. Bageshwar Girls News : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर चार लड़के दो नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गए और उनके साथ छेड़खानी कर गाली गलौच, थप्पड़ मारते हुए मुर्गा बनने पर मजबूर किया इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान दोनों किशोरिया रोती रही मगर उन पर चारों जुल्म करते गए जिसका वीडियो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर सांझा किया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ कपकोट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है जिसके चलते पुलिस द्वारा एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है जबकि तीन आरोपियों की तलाश लगातार जारी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले से सोशल मीडिया पर कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो किशोरियों और एक युवक दिखाई दे रहा है जो किशोरियों को गाली देते हुए थप्पड़ जड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किशोरियों को मुर्गा बनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने मे लक्की कठायत, योगेश गढिया, तनुज गढिया और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर देते हुए उन पर जान से मारने की धमकी देने और छेड़खानी के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर चारों आरोपी युवकों के खिलाफ कपकोट थाने मे धारा 74, 115(2), 352, 351(2) बीएननएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है । वहीं मामला दर्ज होते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए योगेश ,लक्की और दक्ष कार लेकर जिले से बाहर भागने की कोशिश में थे हालांकि कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के मंडलसेरा बाईपास पर उन्हें घेर लिया और 23 वर्षीय योगेश गढिया निवासी खाईबगड़ कपकोट को दबोच लिया जबकि दक्ष और लक्की पुलिस की पकड़ से भाग निकले लेकिन कार को कब्जे में ले लिया गया है।
इस तरह बच निकले आरोपी
दरअसल चार युवाओं के खिलाफ कपकोट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसके चलते तीन आरोपी बीते सोमवार को पुलिस से बचने के लिए कार में सवार होकर बागेश्वर पहुंच गए थे तभी बाईपास पर SI खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी जैसे ही पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट वाली कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने कार को तेज गति से दौड़ना शुरू कर दिया और रोकने का इशारा कर रहे पुलिसकर्मियों को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं बल्कि कार चालक ने पुलिस की गाड़ी तक को टक्कर मार दी और मंडलसेरा बाईपास की तरफ कार दौड़ा दी हालांकि पुलिस आरोपियों का पीछा करती रही और कुछ दूर जाकर सामने से आ रहे ट्रक को पास देने के लिए कार चालक ने जैसे ही स्पीड कम की तो पुलिस ने कार को घेर लिया जिसमे दक्ष और लक्की कार से भाग निकले मगर योगेश पुलिस के हफ्ते चढ़ गया। पुलिस पर आपराधिक बल का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर भागने का प्रयास करने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ धारा 132, 221 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।