Bageshwar news live : 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी हुई गर्भवती, जाँच मे जुटी पुलिस…. Bageshwar news live : उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक नाबालिक लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे 9 महीने की गर्भवती घोषित किया है। जानकारी के अनुसार नाबालिक किशोरी की उम्र मात्र 15 वर्ष बताई जा रही है जिसकी करीब दो साल पहले शादी हुई है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: देहरादून में कक्षा नौवीं की छात्रा हुई गर्भवती सीनियर पर लगा आरोप
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की निवासी 15 वर्षीय नाबालिक लड़की की करीब 2 साल पहले उसके परिजनों द्वारा नेपाली मूल के युवक से जबरन शादी करवाई गई थी जिसके बाद से दोनों बागेश्वर जिले में रह रहे है। वहीं बीते बुधवार को नाबालिक लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर नाबालिक लड़की को गर्भवती करार दिया। यह खबर सुनते ही नाबालिक लड़की के परिजनों के होश उड़ गए वहीं डॉक्टर गायत्री पांगती ने जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिक शादीशुदा लड़की 9 महीने की गर्भवती है जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।