Balam Singh Bindu khatta nainital: बतौर सीनियर ड्राफ्टमैन, भारतीय जनगणना विभाग में चयनित हुए बालम, आप भी दें बधाई….
Balam Singh Bindu khatta nainital: उत्तराखंड के युवा मेहनत एवं लगन के बल पर आज चारों ओर अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। सरकारी क्षेत्र से लेकर गैर सरकारी क्षेत्र में यहां के युवा उच्च पदों पर तैनात हैं।आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी न किसी होनहार युवा से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर से हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता निवासी बालम सिंह दानू की। जिनका चयन केंद्र सरकार की जनगणना विभाग में सीनियर ड्राफ्टमैन के पद पर हुआ है। बता दें कि बालम ने इस भर्ती परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है । उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चम्पावत के विकास पांडे बने उत्तराखण्ड जल संस्थान में JE पिता दिव्यांग मां है भोजन माता
बताते चलें कि बालम ने राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखत्ता से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके पश्चात राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहाघाट से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। विगत 8 वर्ष से बालम लोक निर्माण विभाग में संविदा के तौर पर कार्य करने के साथ ही सरकारी नौकरी के लिए निरंतर प्रयास कर रहे थे।बालम के निरंतर मेंहनत एवं प्रयास के कारण उन्होंने इस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है।बालम के पिता धन सिंह दानू का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है वहीं उनकी माता सरस्वती दानू ग्रहणी है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की ममता बनी सहायक अभियंता(AE), उत्तीर्ण की लोक सेवा आयोग की परीक्षा