Bhawna Chuphal instagram: अदाकारा भावना चुफाल पर निकला बेहद खूबसूरत गीत
Published on

By
उत्तराखण्ड की युवा अदाकारा भावना चुफाल को अब तक आपने टिक टाक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अभिनय और ब्लागिंग करते तो देखा ही होगा परन्तु जब भावना पर एक बेहद खूबसूरत गीत भी रिलीज हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं बीते दिनों सुनील नेगी आफिशियल यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए नए कुमाऊनी गीत ‘पिथौरागढ़ की भावना चुफाल’ की। जिसके बोल जहां पंकज नेगी द्वारा अपने शब्दों में लिपिबद्ध किए गए हैं वहीं पंकज ने ही इस गीत को अपनी मधुर आवाज भी दी है। यूट्यूब पर भावना चुफाल पर आधारित इस गीत को उनके प्रशंसकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।(Bhawna Chuphal Instagram)
आपको बता दें टिक टोंक स्टार के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाली भावना चुफाल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील क्षेत्र के नापड गाँव की रहने वाली है। वह इंस्ट्राग्राम के साथ ही यूट्यब पर भी ब्लागिंग करती है। भावना चुफाल एक इंफ्लुएंसर है जो कि अपने वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड की छवि को दर्शाती है। यूट्यूब में भावना चुफाल एक सेल्फ ब्लॉगिंग अपनी दिनचर्या के बारे में बताती है। पंकज नेगी का यह नया कुमाऊनी गीत उन्हीं पर आधारित है। इस गीत का संगीत सुमित बेंज यूरो द्वारा दिया गया है।
MAJMC Workshop for dissertation in UOU Haldwani: पत्रकारिता के छात्रों ने सीखे लघु शोध बनाने की...
Haldwani Car Accident कार की चपेट में आने से युवती की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम…...
Rudrapur highway bus accident: बस अनियंत्रित होकर घुस गई धान के खेत में, सांसत में अटकी...
Nainital accident news : जन्मदिन पार्टी मनाने के बाद घर लौट रहे लोगों के साथ दर्दनाक...
Khatima bike accident today : सड़क हादसे में चली गई 19 साल के युवक की जिंदगी,...
Haldwani city bus news : परिवहन विभाग शहर के 6 रूटों पर दौड़ाएगा 90 सिटी बसें,...