Connect with us
Uttarakhand: bhawna Chuphal Instagram PITHORAGARH song

उत्तराखण्ड

Bhawna Chuphal instagram: अदाकारा भावना चुफाल पर निकला बेहद खूबसूरत गीत

Bhawna Chuphal Instagram: पिथौरागढ़ मूल की अदाकारा भावना चुफाल से पर बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज 

उत्तराखण्ड की युवा अदाकारा भावना चुफाल को अब तक आपने टिक टाक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अभिनय और ब्लागिंग करते तो देखा ही होगा परन्तु जब भावना पर एक बेहद खूबसूरत गीत भी रिलीज हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं बीते दिनों सुनील नेगी आफिशियल यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए न‌ए कुमाऊनी गीत ‘पिथौरागढ़ की भावना चुफाल’ की। जिसके बोल जहां पंकज नेगी द्वारा अपने शब्दों में लिपिबद्ध किए गए हैं वहीं पंकज ने ही इस गीत को अपनी मधुर आवाज भी दी है। यूट्यूब पर भावना चुफाल पर आधारित इस गीत को उनके प्रशंसकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।(Bhawna Chuphal Instagram)

आपको बता दें टिक टोंक स्टार के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाली भावना चुफाल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील क्षेत्र के नापड गाँव की रहने वाली है। वह इंस्ट्राग्राम के साथ ही यूट्यब पर भी ब्लागिंग करती है। भावना चुफाल एक इंफ्लुएंसर है जो कि अपने वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड की छवि को दर्शाती है। यूट्यूब में भावना चुफाल एक सेल्फ ब्लॉगिंग अपनी दिनचर्या के बारे में बताती है। पंकज नेगी का यह नया कुमाऊनी गीत उन्हीं पर आधारित है। इस गीत का संगीत सुमित बेंज यूरो द्वारा दिया गया है।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!