Bhimtal News Today : भीमताल झील में युवती का शव मिलने से मचा हड़कम्प, 28 से 30 साल है उम्र, जाँच मे जुटी पुलिस...
Bhimtal News Today : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर भीमताल झील से एक युवती का शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवती की उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है युवती कौन है और उसकी मौत किस वजह से हुई है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है फिलहाल पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है जिसके लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े :Tehri Garhwal News: महिला ने पुल से टिहरी झील में लगाई छलांग शव हुआ बरामद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह नैनीताल जिले मे उस समय हड़कम्प मच गया जब स्थानीय लोगों ने भीमताल झील किनारे एक शव को उतराते हुए देखा। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भीमताल पुलिस ने फायर सर्विस की मदद से शव को झील से बाहर निकाला जिसमे उन्हे प्रथम दृष्टया शव का एक दो दिन पुराना होना लग रहा है वहीं पुलिस का कहना है कि युवती की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। हालांकि शव की जेब या आसपास से कोई भी सुराग , पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आसपास के थानों को भी सूचित कर लापता युवतियों की सूची मंगवाई है। युवती के शरीर में चोट के निशान नहीं पाए गए हैं जिसके कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा । युवती का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।