Uttarkashi Gangotri Highway rock fall: उत्तरकाशी में वाहनों के ऊपर गिरी भारी भरकम चट्टान एक की गई जिंदगी 8 लोग घायल
Uttarkashi Gangotri Highway rock fall: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां गंगोत्री हाईवे पर अचानक चट्टान टूट जाने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कि यह हादसा उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में घटित हुआ है। टूटी चट्टान के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की जानकारी सामने आ रही है। जबकि दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही आठ लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि घायलों को 108 एम्बुलेंस से हर्षिल चिकित्सालय को भेज दिया गया है। सभी लोग देहरादून के बताए जा रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल के दोनों तरफ का ट्रैफिक रोका गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Uttarkashi Gangotri Highway landslide: प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को करीब 12.59 बजे उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी के पास एक बड़ी चट्टान गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ है जिसके कारण कुछ लोग मलबे में दब गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया अभी तक एक मृतक समेत 8 घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए उपचार के लिए हर्षिल भेजा गया है यह सभी लोग देहरादून जिले के बताए जा रहे हैं। हर्षिल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रम मंडल ने बताया कि डबरानी हादसे के कुल 8 घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया है सभी को गुम चोटें आई हैं लेकिन कोई भी अभी बातचीत की स्थिति में नहीं है।
इस भयावह हादसे मे एक निजी बोलेरो वाहन, एक बाइक, एक मारुति 800 वाहन समेत एक BRO ट्रक, एक जेसीबी मशीन और एक पानी का टैंकर क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) ,एनडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस समेत राजस्व टीम और आपदा क्लिक रिस्पांस टीम घटनास्थल पर रेस्क्यू का कार्य कर रही है। जंगल में लगी आग को इस हादसे का कारण बताया जा रहा है एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण ने बताया कि एक शव को निकाला गया है। वहां अब भी रुक-रुककर बोल्डर व पत्थर आ रहे हैं। डबरानी के ऊपर जंगलों में आग फैली हुई है, जिसके कारण वहां बोल्डर गिरे।
चट्टान से लगातार गिर रहे पत्थर:-
बता दें पहाड़ी से अभी भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं वर्तमान स्थिति को देखते हुए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है फिलहाल गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रोके गए हैं। जिसके चलते हाईवे से बोल्डर हटाने का कार्य किया जा रहा है मार्ग पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी। दरअसल हादसे वाली जगह पर इन दिनों सड़क संगठन द्वारा सड़क के बाहरी तरफ पुस्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है इसी जगह पर सड़क के ऊपर पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं।