Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 : पंचायत चुनाव अधिसूचना पर आज निर्णय लेगा आयोग, स्थगित हो सकती है अधिसूचना….
Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 : उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलो मे पंचायत चुनाव को लेकर उत्सुकता दिखाने वाले लोगों को नैनीताल हाई कोर्ट की ओर से बीते सोमवार को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि हाई कोर्ट ने आरक्षण सूची जारी ना होने के कारण पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है जिसके चलते कहीं ना कहीं पंचायत चुनाव टलने की संभावना लग रही है जिससे काफी लोगों में निराशा देखने को मिल रही है वही आज मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना पर निर्णय लेने वाला है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat chunav: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में आरक्षण और तारीख का अपडेट
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निर्वाचन की अधिसूचना जारी करते हुए 25 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि घोषित की थी इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई थी लेकिन बीते सोमवार को हाईकोर्ट ने आरक्षण मामले को लेकर अधिसूचना को स्थगित करने का आदेश दिया इसके बाद सोमवार की देर शाम तक आयोग के अधिकारी हाई कोर्ट के आदेश के इंतजार में रहे।
निर्वाचन आयोग आज फिर चुनाव पर लेगा फैसला (Uttarakhand Panchayat Chunav 2025)
वही आज मंगलवार को आदेश की कॉपी मिलने के बाद निर्वाचन आयोग भी अपना फैसला लेने वाला है जिस पर सभी की निगाहे टिकी हैं। हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में आयोग अधिसूचना को स्थगित कर देगा जिससे आगामी आदेश तक आचार संहिता पर रोक लग सकती है। गौर हो 10 और 15 जुलाई को दो चरणों में मतदान होने थे वही 19 जुलाई को मतगणना की अधिसूचना जारी की गई थी जो सब अब चौपट हो गया है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।