बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का खूबसूरत पहाड़ी गीत ‘सुवा तेरी यादों मा’ छा गया देशभर में..
Published on
Jubin Nautiyal Suwa Teri Yaadon ma Song : उत्तराखंड के मशहूर कलाकार व म्यूजिक कंपोजर अमित सागर द्वारा लिखा गया गढ़वाली गीत ‘सुवा तेरी यादों मा’ 28 अगस्त को रिलीज हो चुका है जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने गया है। जुबिन द्वारा गए इस गीत को लोगों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है जिसके चलते आज कल यह गीत सुर्खियां बटोर रहा है। जुबिन नौटियाल को जब भी अपनी संस्कृति और विरासत को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है तो वो इस मौके का अच्छे से फायदा उठाते हैं। सुवा तेरी यादों मा गढ़वाली संगीत की खूबसूरती को दर्शाता है जिसमें लोक धुनों और आधुनिक संगीत का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है। इस गीत ने उत्तराखंड के संगीत प्रेमियों का दिल तो जीत ही है लेकिन इसके साथ ही धीरे-धीरे इसे देशभर में भी सराहा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड: IIFA 2022 में छाए जुबिन नौटियाल, मिला बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड
Suva Teri yaadon Maa Garhwali song बता दें बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का ‘सुवा तेरी यादों मा’ गीत रिलीज हो चुका है जो हर किसी की प्रशंसाएं बटोर रहा है। दरअसल जुबिन नौटियाल का उनकी मातृभूमि उत्तराखंड से प्यार किसी से छिपा नहीं है जिसके चलते वो अक्सर उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत को आगे बढाते हुए दिखाई देते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने उत्तराखंड के म्यूजिक कंपोजर व मशहूर कलाकार अमित सागर द्वारा लिखे गए गढ़वाली गाने’ सुवा तेरी यादों मा’ गीत में अपनी सुरीली आवाज का जलवा बिखेरा है। जो आज कल हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है। बताते चले 28 अगस्त को रिलीज हुए इस गीत को जुबिन नौटियाल ने एक निजी चैनल के फेमस टीवी शो पर भी गया था इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक पहाड़ी गजल है जो उन्होंने अपने दोस्त और अपने भाई अमित सागर के साथ बनाई है। जुबिन नौटियाल ने अमित सागर की तारीफ करते हुए कहा कि उनके द्वारा इतना प्यारा गीत लिखा गया है की हर कोई इसे समझ सकता है। उत्तराखंड में मुश्किल ही कोई ऐसा पहाड़ी होगा जिसने चैता की चैत्वाली” गाना नहीं सुना होगा यहां तक कि जिन लोगों को यह गाना समझ भी नहीं आता है वे भी इसके रिदम पर झूम उठते है इस प्रसिद्ध गीत को अमित सागर ने ही कंपोज कर अपनी आवाज दी है।
यह भी पढ़ें- जुबिन नौटियाल ने पहाड़ी गीत के हिंदी वर्जन को दी अपनी आवाज, यू-ट्यूब पर मचाया धमाल
jubin Nautiyal Amit Sagar song इस संबंध में अमित सागर ने बताया कि बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल लंबे समय से गढ़वाली गीत पर काम करना चाहते थे इसलिए उनके द्वारा उनसे संपर्क किया गया। बताया कि उनकी तरफ जब ऑफर आया तो व तुरंत अपने गानों को लेकर उनके पास गए जिसमें जुबिन नौटियाल को उनके लिखे दो-तीन गाने बहुत पसंद आए जिनमें से ” सुवा तेरी यादों मा ” को उन्होंने अपनी आवाज दी है। अमित सागर ने बताया कि अभी उन्होंने एक गाना लॉन्च किया है और आगे भी जुबिन नौटियाल और गानों मे भी अपनी आवाज देने वाले हैं। अमित सागर ने जुबिन के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा करते हुए कहा कि जुबिन ने उनके साथ बॉलीवुड सिंगर की तरह बर्ताव न करते हुए उनके साथ भाई जैसा बर्ताव किया उन्होंने बताया कि जुबिन इसी तरह गढ़वाली गीतों को प्रोत्साहन देते रहेंगे तो एक दिन गढ़वाली गीतों को भी अन्य गानों की तरह प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। जिससे यहां के लोक कलाकारों को भी संगीत में जगह मिल सकेगी।
IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तरायणी मेले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का...
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर...
Parun Kandari Song Mann Ki Rani: गायक परून कंडारी का गढ़वाली गीत मन की राणी प्रेम...
Shraddha kuhupriya Songs: श्रद्धा कुहुप्रिया दे चुकी धुन्याल गीत पण्डौ की प्रस्तुति, गाने मे बिखेर चुकी...
Sanskar film Garhwali: 18 अक्टूबर को ऋषिकेश के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है उत्तराखंड...
Rakesh khanwal new song : उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत अंग्रेजी...