जुबिन नौटियाल ने पहाड़ी गीत के हिंदी वर्जन को दी अपनी आवाज, यू-ट्यूब पर मचाया धमाल
जौनसारी मूल के बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल जो की एक भारतीय पार्श्व गायक हैं, और गायिकी के क्षेत्र में अपनी एक विशेष पहचान रखते है। आज जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के जाने माने गायक है, इसके बावजूद भी उनका अपने पहाड़ी संस्कृति से बेहद लगाव झलकता है। उत्तराखण्ड से रिश्ता रखने वाले जुबिन ने इस से पहले लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के लोकप्रिय गीत ताछुमा को भी नया कलेवर दिया था जो लोगो को बेहद पसंद आया। सबसे खाश बात तो ये है की पहाड़ी संस्कृति से भरपूर जौनसारी गीत ओ साथी ओ साथी…तेरी चिट्ठी पतेरी आई ना.. के हिंदी वर्जन को जुबिन नौटियाल ने अपनी बेहरीन आवाज दी है और उनका यह हिंदी वर्जन इन दिनों यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। बता दे की मूल रूप से यह गीत जौनसारी बोली में खजान दत्त शर्मा द्वारा लिखा गया है।
यह गीत दो प्यार करने वालों के बीच फिल्माया गया है, जिसमे दोनों प्रेमी एक दूसरे की चिट्ठी का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने का हिंदी वीडियो वर्जन टी सीरीज के बैनर तले बनाया गया है। इस गीत को तीन दिन के अंदर 8.5 मिलियन लोग देख चुके है । बताते चले की जुबीन हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायकों में से एक हैं, वह अब बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं, जिनमे सोनाली केबल, बरखा, बजरंगी भाई जान, आशिकी, जज्बा, प्यार तूने क्या किया, दहलीज, 1920 लंदन, इश्क फॉरएवर, फितूर आदि फिल्में शामिल हैं। जुबिन नौटियाल जो की खुद को गढ़रत्न नरेंद्र नेगी का बहुत बड़ा फैन मानते है , और इस से पहले बीते वर्ष 2018 में टिहरी लेक फेस्टिवल में उन्होंने डॉक्टर नरेंद्र नेगी के सुप्रसिद्ध गीत ” त्वेल चिट्ठी किले नई भेजी ” को अपनी आवाज दी। इस गीत को जैसे ही जुबिन ने शुरू किया दर्शको की तालियों की गडगडाहट शुरू हो गयी। इस गीत के बाद से तो जुबिन ने लोगो को अपना मुरीद ही बना लिया।