kendriya Vidyalay in Chamoli: चमोली के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड मे खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय को मिली मंजूरी..
kendriya Vidyalay in Chamoli Sawad village: उत्तराखंड के चमोली जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर केंद्र सरकार की ओर से सामने आ रही है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय बैठक मे समिति ने देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी है, जिसमें चमोली जिले के सवाड का केंद्रीय विद्यालय भी शामिल किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि सवाड में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को स्वीकृति मिल गई है। सवाड मे केंद्रीय विद्यालय खुलने से विद्यार्थियों का बौद्धिक स्तर बढ़ेगा जिससे उनके उज्जवल भविष्य को प्रोत्साहन मिलेगा।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड स्कूल टाइमिंग में हुआ बदलाव, अब आधा घंटे ज्यादा चलेंगी कक्षाएं uttarakhand school
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थराली क्षेत्र के बाहुल्य गांव सवाड मे केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंजूरी मिल गई है। जिस पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी सांझा करते हुए लिखा, कि सैनिक बाहुल्य दुर्गम दुरुस्त और सीमांत गांव में केंद्रीय विद्यालय खुलने से क्षेत्र के समस्त छात्रों के उज्जवल भविष्य का विकास होगा। सांसद अनिल बलूनी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है।
पिछले एक दशक से सवाड समेत देवाल विकासखंड के लोग कर रहे थे केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग
बताते चले पिछले एक दशक से सवाड समेत देवाल विकासखंड के लोग सवाड मे केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग करते आ रहे थे। इतना ही नहीं बल्कि सवाड के ग्रामीणों ने केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन के लिए सवाड गांव के बीचों बीच अपने संसाधनों से करीब 20 लाख से ज्यादा की लागत से टीन शेड का निर्माण किया है। इसके अलावा करीब 100 नाली अपनी नाप भूमि केंद्रीय विद्यालय संगठन के नाम दान की है। सवाड मे केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए मंजूरी के बाद से समस्त ग्रामीणों में खुशी की लहर बरकरार है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होने से जहां शिक्षा का स्तर बढ़ेगा ,वही दूसरी ओर बेहतरीन शिक्षा के अभाव के कारण हो रहे पलायन पर भी लगाम लग सकेगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।