Haridwar accident breaking news: लक्सर में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत, दो की गई जिंदगी…
naveen and mehtab died in bike trolley accident laksar haridwar road Uttarakhand breaking news live today: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताते चले प्रदेश में रोजाना भीषण सड़क हादसे में अभी तक कई सारे युवक अपनी जिंदगी गवा चुके हैं।
यह भी पढ़े :Khatima accident news live: खटीमा ट्रेन की चपेट में आने से ग्रिफ जवान की पत्नी सहित गई जिंदगी
Laksar Haridwar accident news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की के लक्सर पीपली गांव के निवासी 22 वर्षीय नवीन ट्रैक्टर चालक थे। दरअसल बीते गुरुवार की रात नवीन ट्रैक्टर ट्राली में (खनन सामग्री) मिट्टी भरकर उसे लक्सर रुड़की मार्ग पर डौसनी गांव ले जा रहे थे। तभी इस दौरान जैसे ही वह ट्रैक्टर ट्राली को लेकर हुसैनपुर गांव के मंदिर के पास लक्सर रुड़की मार्ग पर पहुंचे तो इस बीच उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को एक बाइक से जोरदार टक्कर लग गई। यह हादसा इतना भयावह था कि हादसा होते ही ट्रैक्टर ट्राली के पिछले पहिए का एक्सल टूट गया और ट्रैक्टर चालक नवीन नीचे गिरकर उसकी चपेट मे आ गए। हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर ट्रॉली खनन सामग्री से ओवरलोड थी। जिसके कारण उसका टायर फट गया और ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक से भिड गई।
हादसे मे बाइक चालक की भी गई जिंदगी ( haridwar road accident today)
ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की जोरदार भिड़ंत में 25 वर्षीय बाइक चालक मेहताब निवासी जैनपुर मतलूबपुर लक्सर भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगो को घटित होता देखा तो तुरंत घायल युवकों को अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों शवो का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा है। बहरहाल दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लिया गया है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।