Chamba bus accident today : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई बस, दो की गई जिंदगी, बस की रफ्तार पर नही लग सकी लगाम
tehri garhwal dehradun bus accident in chamba nagari 2 died rescue continue Uttarakhand breaking news today :उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी एवं बेहद दुखद खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां चम्बा में बुधवार सुबह एक बस के पलट जाने से भीषण हादसा घटित हो गया है। इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 यात्री घायल हो गए। जिनमें 2 की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का कारण ओवर स्पीड बताया जा रहा है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ सेवा बस वाहन संख्या यूके- 14- पीए- 0555 आज बुधवार की सुबह टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू से यात्रियों को लेकर देहरादून की ओर जा रही थी। तभी जैसे ही बस ऋषिकेश चंबा गंगोत्री हाईवे पर चम्बा से करीब 12 किमी आगे के पास नागनी और आमसेरा के बीच पहुंची तो तीव्र मोड़ पर क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। जिससे बस में सवार सभी 22 लोग बस के नीचे दब गए और 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतकों की पहचान बस चालक वीरेंद्र सिंह नेगी निवासी चंबा एवं 22 वर्षीय सुखदेव मथानी पुत्र नागेन्द्र मथानी निवासी ग्राम बजिंगा के रूप में हुई है। हादसे में 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं जबकि 18 को मामूली चोटें आई हैं