Haridwar car accident: मां की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित कर हरिद्वार से अपने गांव लौट रहा था परिवार, तभी हो गया यह भयावह हादसा, एकाएक पेड़ से जा टकराई कार, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़….
हरिद्वार में मां की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित कर घर लौट रहे एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उनकी कार एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुखद हादसे में जहां कार सवार महिला और उसके भाई की मौत हो गई वहीं कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
(Haridwar car accident) यह भी पढ़ें- Kuldeep Bhandari Army Uttrakhand: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप भंडारी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह भयावह सड़क हादसा फतेहाबाद जिले के भूना के गांव ढाणी गोपाल में हुआ है। हादसे का कारण कार चला रहे युवक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सिरसा निवासी शिवा, बजरंग दास, राकेश व उसकी पत्नी बबली सवार थे। ये सभी लोग हरिद्वार से मां की अस्थियां विसर्जित कर वापस अपने गांव सिरसा लौट रहे थे। इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए वहीं बबली और उसके सगे भाई बजरंग दास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार शिवा और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
(Haridwar car accident)