Rudraprayag Rishikesh Karnaprayag Rail: ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट की पहली टनल रुद्रप्रयाग मे हुई पूरी पहाड़ के बीच से जल्द ही गुजरेगी रेल
पहाड़ के बीच गुजरती रेल की यह खूबसूरत आवाज आप बहुत जल्द सुनेंगे ऋषिकेश -कर्णप्रयाग के बीच । जी हां उत्तराखंड के लिए के लिए बड़ी खुशखबरी रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की पहली सुरंग रुद्रप्रयाग में पूरी हो चुकी है। केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं में से एक ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर आज 2 किलोमीटर लंबी टनल आरपार खाकरा से नरकोटा के बीच बना दी गई है। जी हां अब पहाड़ के लोग भी ऊंची नीची पगडंडियों पर बहुत जल्द रेल में सफर करते नजर आएंगे।वाकई पहाड़ के लोगों का एक बहुत बड़ा सपना साकार होने जा रहा हैं। आपको बता दें कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग 125 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन पर पहली बार 2 किलोमीटर सुरंग आर पार हुई है। यह सुरेंद्र नगर कोटा और खाखरा के बीच बनाई जा रही है।(Rudraprayag Rishikesh Karnaprayag Rail)
यह भी पढ़िए:Rishikesh Karnaprayag Rail Project ने पकड़ी रफ्तार 50 किलोमीटर लंबी सुरंग बनकर तैयार
टनल का कार्य मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड को दिया गया है । आज ब्लास्टिंग के बाद टनल आर पार हुई और मैक्स कंपनी की ओर से मजदूर कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए समारोह का आयोजन किया गया।बता दें कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर काफी तेज गति से कार्य चल रहा है। वर्तमान में जो कार्यदायी संस्थाएं रेल लाइन का कार्य कर रही हैं, उनका कहना है कि वर्ष 2024 तक रेल लाइन का कार्य पूर्ण होना है। आपदाओं के बीच में पहाड़ में रेल लाइन का काम करना इतना आसान भी नहीं है। समारोह में आरवीएनएल के एडिट 6 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार आर्य ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का यह पहला बैग थ्रू हुआ है जिसमें कि 1 साल से भी कम समय लगा।
यह भी पढ़िए:ऊधमसिंह नगर के इस क्षेत्र तक बनेगा फोरलेन बाईपास सीधी उत्तर प्रदेश से होगी कनेक्टिविटी