ऊधमसिंह नगर के इस क्षेत्र तक बनेगा फोरलेन बाईपास सीधी उत्तर प्रदेश से होगी कनेक्टिविटी
By
Udham Singh Nagar Fourlane: कम होगी उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की दूरी, सफर होगा बेहद आसान, लगभग साढ़े 12 किमी का बनेगा फोरलेन बाईपास सड़क मार्ग..
प्रगति के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड में सड़क सुविधाएं दिन-प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। इसी क्रम में एक खबर उत्तर प्रदेश बार्डर से सामने आ रही है, जी हां… उत्तर प्रदेश बार्डर से लगी हुई उधमसिंह नगर जिले में एक ओर फोरलेन बाईपास का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। बताया गया है कि उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बीच बेहतर यातायात की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए यह फोरलेन सड़क अमरिया गांव से बधौरा गांव तक बनाई जाएगी। लगभग साढ़े 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क के मध्य सितारगंज के 10 गांव आ रहे हैं।
(Udham Singh Nagar Fourlane)
यह भी पढ़ें- ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग डबल लेन सड़क को मंजूरी, गैरसैंण हल्द्वानी का सफर होगा आसान
बता दें कि असल मायने में यह प्रस्तावित फोरलेन सड़क एक बाईपास मार्ग का कार्य करेगी। जिससे न केवल उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की दूरी बेहद कम हो जाएगी बल्कि सफर भी आरामदायक और काफी कम समय में तय हो जाएगा। इस संबंध में उधमसिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का कहना है कि इस फोरलेन बाइपास सड़क मार्ग का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आगे की कार्रवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि यह बाईपास उत्तर प्रदेश के ग्राम अमरिया के पास से सितारगंज के ग्राम बधौरा तक फोरलेन बनाया जाएगा, जो हाईवे-74 (सितारगंज-बरेली) से हाईवे-125 (सितारगंज खटीमा) को जोड़ेगा।
(Udham Singh Nagar Fourlane)
यह भी पढ़ें- देहरादून के इस इलाके का होगा सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक जाम से मिलेगा शहर में निजात